scorecardresearch
 

Ghaziabad: मरीज बनकर आए बदमाश, डॉक्टर पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर...

गाजियाबाद के मुरादनगर में दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त डॉक्टर अपने क्लीनिक पर मरीजों का इलाज कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां से आए दिन हत्या की खबरें सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में शनिवार को मुरादनगर थाना क्षेत्र के मुरादनगर कस्बे में क्लीनिक पर बैठकर मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम दे बदमाश फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक, बदमाश यहां इलाज कराने के बहाने पहुंचे थे और हत्या कर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. डॉक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने कई राउंड फायर किए, जिसमें से दो गोलियां डॉक्टर को लगीं.

मुरादनगर के आर्य नगर इलाके में राजवीर वाली गली निवासी 40 वर्षीय डॉक्टर शमशाद करीब 10:30 बजे अपने क्लीनिक पर मरीज देख रहे थे. इस दौरान अचानक कुछ अज्ञात युवकों ने आकर डॉक्टर शमशाद पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि डॉक्टर शमशाद को दो गोली लगीं. जिससे वह बेसुध होकर वहां गिर गए. आसपास के लोग आनन-फानन में डॉक्टर शमशाद को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार और एसीपी निमिष पाटिल पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. डीसीपी रवि कुमार के अनुसार, हमलावर बाइक पर सवार होकर यहां पहुंचे थे और 40 बर्षीय शमशाद को गोली मारकर फरार हो गए. हमलावरों की संख्या अभी साफ नहीं है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि हमलावर शायद तीन थे. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement