scorecardresearch
 

Gay App पर करते दोस्ती, फिर फ्लैट पर बुलाकर लूट लेते, 8 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. ये बदमाश ग्राइंडर गे ( grinder app) डेटिंग एप के जरिए युवकों से दोस्ती करके उन्हें फ्लैट पर बुलाकर बंधक बना लेते थे. फिर वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपये ट्रांसफर करवा लेते थे.

Advertisement
X
पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक ये बदमाश ग्राइंडर गे ( grinder app) डेटिंग एप के जरिए युवकों से दोस्ती करते थे और होमो सेक्सुअल एक्टिविटी का झांसा देकर युवकों को अपने रूम में बुलाकर बंधक बना लेते थे. इसके बाद उनके नग्न फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठ लेते थे. 

होमो सेक्सुअल एक्टिविटी के नाम पर फ्लैट पर बुलाकर ऐंठते थे रुपये

जानकारी के मुताबिक गैंग द्वारा नोएडा में कार्यरत पीड़ित एक इंजीनियर और बैंककर्मी से इसी तर्ज पर 118000 रुपए और 70 हजार रुपए ऐंठे गए थे. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गैंग के सभी 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस इस गैंग के गिरफ्तार बदमाशों के बैंक खातों की जांच में जुटी है. ताकि साफ हो पाए कि ये लोग अब तक कितने लोगों से इस तरीके की अवैध वसूली कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: नोएडा: Gay डेटिंग ऐप 'ग्रिंडर' के जरिए ब्लैकमेल का गंदा खेल, चार आरोपी गिरफ्तार

इस पूरे मामले में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि एक पीड़ित युवक द्वारा घटना की लिखित तहरीर दी गई थी. युवक ने कहा था कि ग्राइंडर ऐप के माध्यम से चैट करके उससे पहले दोस्ती की गई. जब युवक को भरोसा हो गया तो उसे 12 तारीख की शाम को सूर्या गार्डन सोसायटी के फ्लैट में सेक्स एक्टिविटी करने के नाम पर बुलाया गया. वहीं, युवक जब फ्लैट पर गया तो चार व्यक्ति पहले से ही मौजूद थे. उन्होंने धक्का देकर युवक को अन्दर कमरे में बंद कर लिया.

Advertisement

इसके बाद सभी ने एक साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही युवक को बंधक भी बना लिया गया. फिर युवक को नग्न किया गया और वीडियो भी बना लिया गया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर  69,300 रुपये ट्रांसफर करा लिया गया. बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद युवक ने तत्काल थाना मधुबन- बापूधाम  में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने उचित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया.

पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

इस शिकायत के अगले दिन 13 तारीख को एक अन्य वादी ने एक लिखित तहरीर दी. शिकायत करने वाले युवक ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई थी. युवक ने अपनी शिकायत में कहा था कि हत्या और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 118000 रुपये ट्रांसफर करा लिए गए. इस मामले में भी थाना मधुबन बापूधाम पर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. 

दोनों शिकायतों को लेकर लोकल इनपुट व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के नाम कपिल , संदीप, नितिन, दीपक , अरुण, अभिषेक, अभिषेक बालियान और अर्जुन है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है और जिस फ्लैट पर इस कृत्य को अंजाम दिया जा रहा था, उसके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement