scorecardresearch
 

डॉक्टरी का सपना, लाखों की ठगी... ऐसे धरे गए लग्जरी लाइफ जीने वाले तीन दोस्त

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो नीट परीक्षा में असफल छात्रों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करते थे. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 19 लाख रुपये कैश और 10 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की है.

Advertisement
X
तीन ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीन ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में नीट परीक्षा में असफल छात्रों को सरकारी एमबीबीएस कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है.

नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए आयोजित नीट परीक्षा में असफल छात्रों को एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी किया करते थे. 

पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, साथ ही इनके कब्जे से 19 लाख रुपए कैश और 10 लाख की ज्वेलरी बरामद की है. जानकारी के मुताबिक सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में दफ्तर खोल के 2022 में असफल हुए छात्रों को ये गिरोह टारगेट करता था.

गिरोह के लोग असफल छात्रों को कॉल कर एमबीबीएस के लिए सरकारी कॉलेज में दाखिला दिलाने का दावा करते थे, जिसके लिए उनसे 15-25 लाख रुपए लेते थे. जो लोग पैसे नहीं दे पाते थे उनसे ज्वेलरी लेते थे. उसके बाद मेडिकल कॉलेज का फर्जी लेटर बनाकर छात्र को दे देते थे. 

Advertisement

छात्र जब कॉलेज पहुंचते और उनका नाम वहां नहीं होता तो उन्हें ठगी का अहसास होता था. ऐसे करीबन 27 छात्रों ने थाना सेक्टर 63 पुलिस को ठगी की शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें ट्रेस कर गिरफ्तार किया है. 

ठगी के पैसे से ये तीनों आरोपी दोस्त लग्जरी  जीवन जी रहे थे. आरोपी महंगे होटलों में रहते थे और महंगी गाड़ियों से सफर करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 19 लाख रुपये कैश और लगभग 10 लाख की ज्वेलरी बरामद की है. 

जांच में पुलिस को पता चला है कि अब तक इन लोगों ने 35 लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस और घटनाओं के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है. इनके ऊपर पहले भी कई बार अलग-अलग राज्यों में मुकदमा दर्ज हुआ है. इस बार इनका टारगेट 2022 नीट एग्जाम में असफल हुए छात्र थे.

इस गिरोह को लेकर एडिशनल डीसीपी (सेंट्रल) विशाल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन लोगों को एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये एडमिशन दिलाने के नाम पर 15-20 लाख रुपये की ठगी करते थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement