यूपी के फतेहपुर जिले (Fatehpur) में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का अश्लील वीडियो (obscene video) बना लिया. इसके बाद उसे सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने पर युवती के परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) के जरिए युवती से दोस्ती की थी और खुद को अविवाहित बताते हुए शादी का झांसा दिया. आरोपी ने युवती का विश्वास जीतकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद शादी करने का दबाव डालने लगा. जब युवती के परिजनों को पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: अफसर बनी दुल्हन, पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन दूल्हे राजा', ऐसे पकड़ा गया 49 महिलाओं को शादी का झांसा देने वाला
शादी से इनकार होने पर आरोपी गुस्से में आ गया और उसने युवती का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल कर दिया. इस घटना के बाद पीड़िता और उसके परिजन साइबर क्राइम थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा सहित अन्य मामलों में कार्रवाई की गई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ऐसे मामलों में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें.