scorecardresearch
 

Noida: लेफ्टिनेन्ट कमांडर बनकर लोगों को सेना में भर्ती कराने का देते थे झांसा, दो ठग गिरफ्तार

सेना में भर्ती के नाम पर लेफ्टिनेन्ट कमांडर बनकर ठगी करने वाले गैंग के 2 सदस्यों को नोएडा पुलिस और एसटीएफ आगरा के संयुक्त ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से भारतीय नौ सेना के वर्दी बैज आदी बरामद किए गए है. पुलिस ने बताया कि इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों को फरार हैं, जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement
X
लेफ्टिनेंट कमांडर बनकर युवाओं से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
लेफ्टिनेंट कमांडर बनकर युवाओं से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

नोएडा पुलिस और एसटीएफ आगरा की टीम ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था. इस मामले में पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी खुद को सेना का लेफ्टिनेंट कमांडर बताकर भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर मोटी रकम वसूल रहे थे. पुलिस ने इनके पास से भारतीय नौ सेना की वर्दी और बैच भी बरामद किया है.  

पुलिस ने अतुल माथुर (26) और  सनी कुमार को नोएडा सेक्टर 120 से गिरफ्तार किया. वहीं बृज किशोर, विपिन कुमार, अमित वार्ष्णेय, अजय कुमार फरार है.  इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. ये सभी लोग  सेना में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. 

आरोपियों के पास से सेना की वर्दी समेत कई सामान बरामद हुआ
आरोपियों के पास से सेना की वर्दी समेत कई सामान बरामद हुआ

 

आरोपियों के  पास से दो पी कैप इंडियन नेवी, दो पीक कैप व्हाइट कलर इंडियन नेवी ऑफिसर, दो इंडियन नेवी टाई, एक जंगल पैंट, तीन जोड़ी इंडियन नेवी जूते डीएमएस, दो कॉम्बैट इंडियन नेवी फुल यूनिफार्म, दो ब्लैक पैन्ट इंडियन नेवी, एक इंडियन नेवी जर्सी, 6 इंडियन नेवी आई कार्ड कवर आदि बरामद किया गया है. इसके अलावा फर्जी मोहरे, मोबाइल फोन, लैपटॉप, कार समेत कई संवेदनशील सामग्री बरामद हुई हैं

पुलिस ने बताया कि ये आरोपी काफी समय से सक्रिय थे. शिकायत मिलने के बाद आगरा एसटीएफ और नोएडा पुलिस ने ज्‍वाइंट आपरेशन चलाया. मुखबिर से सूचना मिलने पर आम्रपाली जोडिएक सोसायटी के गेट के पास सेक्टर 120 नोएडा से अतुल माथुर निवासी कासगंज को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement