scorecardresearch
 

आगरा: बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, 28 डॉक्टरों के नाम पर 90 अस्पताल और पैथलॉजी रजिस्टर्ड

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्वास्थ्य विभाग की जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. दरअसल ताजनगरी में 28 डॉक्टरों के नाम पर 90 अस्पताल और पैथलॉजी रजिस्टर्ड पाए गए हैं. सीएमओ ने अब ऐसे डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है और संतोषजनक जवाब नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Advertisement
X
सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्वास्थ्य विभाग की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. कई अस्पतालों का फर्जीवाड़ा सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की जांच में 28 ऐसे डॉक्टरों के बारे में पता चला है जिनके नाम पर 90 पैथलॉजी और अस्पतालों का पंजीकरण है.

इसमें कुछ डॉक्टर तो ऐसे हैं जिनके नाम पर 5 से भी ज्यादा पंजीकरण किए गए हैं.  मामला पकड़ में आने के बाद चीफ मेडिकल ऑफिसर के कार्यालय से सभी अस्पतालों और डॉक्टरों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर सीएमओ की तरफ से कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

सीएमओ डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिस डॉक्टर के नाम पर अस्पताल या पैथलॉजी का पंजीकरण होता है वह किसी दूसरे अस्पताल में प्रैक्टिस नहीं कर सकता है. बाकी डॉक्टर एक से अधिक अस्पतालों में प्रैक्टिस कर सकते हैं. 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 16 अस्पतालों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है जिन्हें दोबारा नोटिस भेजा गया है. नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी . मुख्य चिकित्सा अधिकारी से नोटिस मिलने के बाद डॉ मनीष और डॉक्टर रविंद्र ने अपना जवाब दिया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह केवल एक अस्पताल में प्रैक्टिस करते हैं और किसी दूसरे अस्पताल में नहीं जाते हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच जारी है. जांच में जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और रिजस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement