उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस ने सात दिन पहले हुई पान-मसाले की लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. इस वारदात में शामिल 8 में से 5 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है. वहीं, तीन आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. लूट की इस घटना में एक ऐसा युवक भी शामिल है, जो पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था, लेकिन दोस्तों के चक्कर में चोर बन गया.
इनमें से एक लुटेरा सिकंदरा थाना क्षेत्र गुरदही का रहने वाला शिवम है. उसका सपना पुलिस में नौकरी करने का था, लेकिन अब दोस्तों के चक्कर में वह लुटेरा बन गया है. इस वारदात से पहले शिवम इंस्पेक्टर और आर्मी भर्ती परीक्षा का पेपर दे चुका है.
यह भी पढ़ें- कानपुर में आधा दर्जन तमंचों के साथ युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने हिरासत में लिया
बीएससी तक पढ़ाई, सेना और पुलिस में भर्ती का सपना
शिवम ने बताया कि उसने बीएससी तक की पढ़ाई की है. इसके लिए उसने 18 फरवरी को यानी 4 दिन पहले ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर भी दिया है. साथ ही उसने यह भी बताया कि इससे पहले उसने इंस्पेक्टर और आर्मी का भी एक्जाम दिया था.
15 नंबर कम आने की वजह से वह इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षा को क्लियर नहीं कर सका था. आर्मी भर्ती में पेपर क्वालीफाई करने के बाद दौड़ नहीं निकाल सका था. दोस्तों के चक्कर में अब वह फंस गया है. अब उसको अफसोस है कि वह गलत संगत में फंस गया. हालांकि, वह अपने आपको को निर्दोष ही बता रहा है.
8 आरोपियों ने दिया था लूट की वारदात को अंजाम
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 8 लोगों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें से पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फरार चल रहे तीन आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा के पास का है. 15 फरवरी की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कानपुर से झांसी की ओर मान मसाला लादकर जा रहे पिकअप लोडर को परनामिनपुरवा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया था.
लुटेरों के कब्जे से पान-मसाला, पिक-अप हुई बरामद
पुलिस ने उस घटना का खुलासा करते हुए उन 8 लुटेरों में पांच को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से लूटा गया पान मसाला और पिकअप वाहन बरामद किया गया है. इसके अलावा दो बाइक भी पुलिस ने जब्त की हैं, जिनका इस्तेमाल बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए किया था.
आईजी कानपुर जोन ने दिए थे जल्द खुलासा करने के निर्देश
बताते चलें कि लूट की घटना की जानकारी होने पर आईजी कानपुर जोन जोगेंद्र कुमार ने भी मौके पर आकर घटना की जांच पड़ताल की थी. आईजी ने एसपी बीबीजीटीएस मूर्ती और अकबरपुर इंस्पेक्टर सतीश सिंह को जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.