scorecardresearch
 

UP: गले में राइफल, हाथों में जाम के साथ एलिवेटेड रोड पर रील बनाने वाले 5 गिरफ्तार, देखें Video...

गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर बनाया गया एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें फॉर्च्यूनर कार के साथ हथियारों का प्रदर्शन कर किया जा रहा था. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था. इसके बाद राजा चौधरी, उसके साथी रोहित सेठी, आकाश सिरोही और उसके जिम में तैनात दोनों गार्ड संतोष ठाकुर और अरुण चौहान को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने रील बनाने वाले पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये एलिवेटेड रोड पर एक हाथ में जाम और गले में हथियार के साथ वीडियो बना रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने इंदिरापुरम थाना में मामला दर्ज किया. इसके बाद वायरल वीडियो में दिखाई दे रही फॉर्च्यूनर कार के नंबर को पहचानते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की.

गार्ड की राइफल से बनाई रील

पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि फॉर्च्यूनर कार कवि नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजा चौधरी के नाम पर रजिस्टर्ड है. इसके बाद पुलिस राजा चौधरी तक पहुंची. उसके निशानदेही पर वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल, राजा चौधरी कवि नगर थाना क्षेत्र के चिरंजीव विहार में अपना जिम चलाते हैं. वहीं तैनात गार्ड की राइफल लेकर रील बनाई थी. 

यहां देखें वीडियो...

आरोपियों ने सड़क जाम करते हुए किया हथियारों का प्रदर्शन

मामले में ट्रांस हिंडन जोन के डीसीपी दीक्षा शर्मा ने बताया, "राजा चौधरी अपनी फॉर्च्यूनर कार से एलिवेटेड रोड पर अपने साथियों के साथ रील बना रहे थे. इस दौरान सड़क जाम करते हुए हथियारों का प्रदर्शन कर रहे थे. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर किया था. पुलिस ने आरोपी राजा चौधरी, रोहित सेठी, आकाश सिरोही और उसके जिम में तैनात दोनों गार्ड संतोष ठाकुर और अरुण चौहान को गिरफ्तार कर लिया है."

Advertisement

एलिवेटेड रोड पर बढ़ाई जाएगी पुलिस गश्त और CCTV कैमरे

डीसीपी ने आगे बताया, "इसके साथ वीडियो में नजर आ रही फॉर्च्यूनर कार और दोनों राइफलों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस एलिवेटेड रोड पर गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम भी जल्द करने जा रही है."

Advertisement
Advertisement