कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब ट्रेन में सीट को लेकर टीटी (ट्रेन टिकट परीक्षक) और यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीटी पहले एक यात्री को पीटते नजर आते हैं, इसके बाद यात्रियों की भीड़ एक टीटी को पीटती दिखाई देती है.
महिला कोच में जाने से रोका, फिर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, सूरत से मुजफ्फरपुर जा रही एक स्पेशल ट्रेन में 15 से 20 लड़कों का एक बड़ा ग्रुप यात्रा कर रहा था. आरोप है कि ये लड़के महिला कोच में जबरन चढ़ गए थे, जिसे रोकने के दौरान टीटी अनिकेश श्रीवास्तव से उनकी कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि ट्रेन के एक टीटी ने प्लेटफॉर्म पर एक यात्री को पीटना शुरू कर दिया.
RPF ने की कार्रवाई, रेलवे प्रशासन की चुप्पी
घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मौके पर पहुंचकर एक यात्री राजा यादव को हिरासत में ले लिया. हालांकि, अब तक रेलवे प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि पहले यात्री को पीटने वाले टीटी के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है.
रेलवे अधिकारी ने कही ये बात
कानपुर के डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेन में सफर कर रहा था राजगढ़ से छपरा जा रहा ग्रुप
रेलवे सूत्रों के अनुसार, जिन यात्रियों के साथ विवाद हुआ वह लड़कों का ग्रुप राजगढ़ से छपरा की ओर जा रहा था. अब यह मामला रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों के व्यवहार पर भी सवाल खड़े कर रहा है.