scorecardresearch
 

झांसी: महिला सिपाही ने दूसरी जाति के दारोगा से की लव मैरिज तो गांव में मच गया बवाल, पंचायत ने परिवार का हुक्का-पानी किया बंद, 20 लाख जुर्माना लगाया

अंतरजातीय विवाह पर पंचायत ने 20 लाख रुपये जुर्माना लगाने के साथ ही महिला सिपाही के परिवार का हुक्का-पानी भी बंद कर दिया. इसके अलावा चेतावनी भी दी है कि यदि गांव का कोई भी व्यक्ति महिला के परिवार से संबंध रखता है तो उसे भी 50,000 रुपये जुर्माना देना होगा.

Advertisement
X
झांसी में पंचायत का तुगलकी फरमान
झांसी में पंचायत का तुगलकी फरमान

यूपी के झांसी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गांव में रहने वाली महिला सिपाही ने दारोगा से अंतरजातीय विवाह कर लिया तो गांव वालों ने खाप पंचायत की तरह फैसला सुना दिया. अंतरजातीय विवाह पर पंचायत ने 20 लाख रुपये जुर्माना लगाने के साथ ही महिला सिपाही के परिवार का हुक्का-पानी भी बंद कर दिया है. 

Advertisement

इसके अलावा चेतावनी भी दी है कि यदि गांव का कोई भी व्यक्ति महिला सिपाही के परिवार से संबंध रखता है तो उसे भी 50,000 रुपये जुर्माना देना होगा. पंचायत के इस तुगलकी फरमान से परेशान होकर महिला सिपाही ने पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों से शिकायत की है. 

दरअसल, झांसी मुख्यालय से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव मे 13 मई को एक पंचायत बुलाई गई. गांव के मंदिर पर हुई इस पंचायत ने जब अपना फरमान सुनाया, तो इसके बाद पूरा मामला संपूर्ण समाधान दिवस से होते हुए थाने में पहुंच गया. मामला गांव में रहने वाली महिला सिपाही और दारोगा के अंतरजातीय विवाह से जुड़ा हुआ है. 

इस अंतरजातीय शादी को लेकर ही गांव में पंचायत हुई. इसके बाद पंचायत पर तुगलकी फरमान सुनाने का आरोप महिला सिपाही के परिजनों ने लगाते हुए पूरे मामले की शिकायत टोड़ीफतेहपुर थाने में की. पंचायत के दौरान बनाये गए दो ऐसे वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए, जिसमें पंचायत मे बैठा एक शख्स धमकी देते हुए कह रहा है कि गांव का जो भी व्यक्ति महिला सिपाही के बहिष्कार किए गए परिवार से मुलाकात करेगा, महिला सिपाही के परिजनों के घर जाएगा... तो उस व्यक्ति पर 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा. मारपीट करके गांव से बाहर भी निकाल दिया जाएगा. 

Advertisement

एक और वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गांव के मंदिर पर पंचायत होती हुई दिखाई दे रही है. पंचायत में मौजूद महिला सिपाही का सगा चाचा हाथ जोड़कर पंचायत करने वाले लोगों से विनती करता हुआ दिखाई दे रहा है. 

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने 2 साल पहले लखनऊ में ही तैनात एक दारोगा से कोर्ट मैरिज कर ली थी. पुलिस दंपति के पारिवारिक जनों की आपसी रजामंदी के बाद दोनों ने प्रेम विवाह किया था. महिला पुलिसकर्मी की मां का आरोप है कि जब दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया इसके बाद गांव में हल्दी की रस्म की तैयारी शुरू की गई. जैसे ही महिला सिपाही की हल्दी की रस्म की तैयारी हुई इसके बाद गांव में एक पंचायत की गई. 

महिला सिपाही के परिजनों ने पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत में फरमान सुनाया गया कि उनकी बेटी ने गैर जाति के लड़के से शादी की है, इसलिए पंचायत इस पूरे परिवार का हुक्का पानी बंद करने का ऐलान करती है. इस परिवार से गांव का कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का कोई संबंध रखेगा या बातचीत करेगा, उस व्यक्ति पर 50 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. 

Advertisement

पीड़ित परिजनों ने यहां तक आरोप लगाया की पंचायत ने उनके रोजमर्रा के इस्तेमाल की जाने वाली चीजों पर भी रोक लगा दी है. पंचायत के इस फरमान से दुखी होकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से करने के बाद संपूर्ण समाधान में भी इस पूरे मामले की शिकायत की गई है. 

वहीं, इस बाबत गांव के प्रधान पक्ष का आरोप है कि पंचायत पर तुललकी फरमान सुनाने का आरोप लगाने वाले परिवार का एक शख्स 20 साल पहले गांव में प्रधान चुना गया था. उस वक्त प्रधानी जीतने के एवज में मंदिर को बनवाने के लिए 2 लाख 15 हजार रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था. तब लड़की पक्ष के लोग तैयार हो गए थे, और लड़की पक्ष के लोगों की प्रधानी के चुनाव में जीत भी हुई थी. 

लेकिन प्रधानी का चुनाव जीतने के बाद लड़की का पक्ष मंदिर के दिए हुए 2 लाख 15 हजार नहीं देना पड़े, इसके लिए लड़की की शादी में तुगलकी फरमान सुनाने का बहाना बना रहा है. पंचायत पर जो भी आरोप लगे हैं वो आरोप पूरी तरह से बे बुनियाद हैं. परिवार जानबूझकर अपनी लड़की को मोहरा बना के प्रधान समेत पूरी पंचायत को बदनाम करने का काम कर रहा है. 

Advertisement

फिलहाल, टोड़ी फतेहपुर थाना पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अब देखना यह है की जांच के बाद सच्चाई क्या निकाल कर सामने आती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement