scorecardresearch
 

धारदार हथियार से किसान को उतारा मौत के घाट, रास्ते को लेकर चल रहा था विवाद

फतेहपुर में दिनदहाड़े एक किसान की धारदार हथियार से वारकर कुछ लोगों ने हत्या कर दी. किसान का दोष सिर्फ इतना था कि वह आरोपियों की खेत से होकर बने रास्ते से जा रहा था. बस इतनी सी बात पर आरोपी पक्ष ने किसान के साथ नोंकझोंक शुरू कर दी और फिर उसकी हत्या कर दी. यह घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र की है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

यूपी के फतेहपुर जिले में जमीन विवाद में किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आगे की जांच में जुट गई.  पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया रास्ते के विवाद के कारण हत्या की घटना सामने आई है. 

मिली जानकारी के अनुसार जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बे के रहने वाले 35 वर्षीय किसान अमित सिंह जो अपने दो भतीजों के साथ खेत में कटे चने को लेकर पड़ोस गांव के रहने वाले पाल बिरादरी के खेत से होकर अपने घर जा रहे थे.  तभी रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया की दूसरे पक्ष के चार पांच लोगों ने अमित सिंह हाड़ा की धारदार हथियार से हत्या कर दी. 

बीच-बचाव में किसान के दो भतीजे घायल
झगड़े के दौरान बीच बचाव कर रहे भतीजे 23 वर्षीय धनंजय सिंह और ऋषि सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.  वहीं पुलिस ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

आरोपी के खेत से होकर जाने से शुरू हुआ विवाद
एएसपी फतेहपुर  विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थाना गाजीपुर अंतर्गत गाजीपुर गांव निवासी अमित सिंह हाड़ा जो अपने खेत में चना ढो रहे थे. तभी पाल बिरादरी के खेत से होकर जाने के दौरान रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसमें चार पांच लोगों ने अमित सिंह हाड़ा पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी .

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement