उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आलमबाग बस अड्डे पर एक युवक खुद को एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) कमांडो बताकर रोडवेज बस में बिना टिकट सफर कर रहा था. उसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर यात्रियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और जब उसकी तलाशी व पहचान की जांच की गई. इसके बाद फर्जी NSG कमांडो की पोल खुल गई. पूछताछ में युवक की असलियत सामने आ गई. वह कोई कमांडो नहीं, बल्कि कुशीनगर जिले के सुजान गांव का निवासी रंजन कुमार निकला.
यह भी पढ़ें: दो लाख रुपये देकर बिहार में 'IPS' बन गया ये युवक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामा से लिया था कर्ज
पुलिस को रंजन के मोबाइल फोन में उसकी कमांडो वर्दी में खींची गई तस्वीरें भी मिलीं. इसके अलावा उसके पास से मेड इन इटली (Made in Italy) ऑटोमैटिक पिस्टल और एक वायरलेस हैंडसेट बरामद हुआ, जो और भी ज्यादा संदेहजनक था. जब उससे इन सामानों के बारे में पूछा गया, तो वह जवाब नहीं दे सका.
पूछताछ में रंजन ने खुद को फर्जी कमांडो बताने की गलती स्वीकार कर ली और पुलिस से माफी मांगी. फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है कि उसके पास हथियार और हैंडसेट कहां से आए और वह इन चीजों का क्या इस्तेमाल करना चाहता था.
धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और शस्त्र अधिनियम के तहत FIR दर्ज
पुलिस का कहना है कि युवक के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वह अकेले काम कर रहा था या किसी गिरोह से जुड़ा है.