scorecardresearch
 

इटावा में कथावाचक कांड के बाद बवाल, पथराव में 19 उपद्रवी गिरफ्तार, पुलिस और परिजनों में टकराव

इटावा के ददरपुर गांव में एक यदुवंशी कथा वाचक के साथ कथित टोंस्चरिंग की घटना के विरोध में उपद्रव भड़क गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने गांव के बाहर जमा होकर विरोध किया और पुलिस की रोकने की कोशिश पर पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि परिजन गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement
X
इटावा में यादव कथावाचकों से हुई थी अभद्रता. (File)
इटावा में यादव कथावाचकों से हुई थी अभद्रता. (File)

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक यदुवंशी कथा वाचक के साथ हुई घटना के बाद विवाद हो गया. गांव ददरपुर में हुए पथराव और उपद्रव के बाद पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस ने केस दर्ज कर 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तारियों को लेकर परिजनों और पुलिस के बीच भी तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

जानकारी के अनुसार, घटना थाना बकेवर क्षेत्र के गांव ददरपुर की है, जहां यदुवंशी कथा वाचक के साथ कथित तौर पर जबरन टोंस्चरिंग का मामला सामने आया. इस घटना से आक्रोशित कुछ युवकों ने गांव के बाहर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और अंदर घुसने का प्रयास किया. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया.

पथराव में पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. इसके बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई.

यह भी पढ़ें: 'मुझे नहीं पता ये लोग कहां से हैं', इटावा कथावाचक कांड वाले गांव में हुए बवाल के बाद गगन यादव ने किया रिएक्ट, गिरफ्तार युवकों के बारे में कही ये बात

Advertisement

पुलिस का कहना है कि जब उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की गई तो जमकर पथराव हुआ. इस घटना में पुलिस की गाड़ी टूट गई. पुलिस को बचाव में उपद्रवियों को भगाने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. इस पूरे मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.

जैसे ही इन लोगों को गिरफ्तार कर ले जाया जा रहा था, उसी समय परिजनों की भीड़ एकत्रित हो गई. परिजनों ने कहा कि हमारे बच्चों को गलत तरीके से पुलिस ने पकड़ा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिन लोगों ने उपद्रव किया था, उन लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. घटना को लेकर एफआईआर दर्ज होने के बात 19 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कानून किसी को हाथ में नहीं लेने देंगे.

धीरेंद्र शास्त्री बोले- कथा कहने का अधिकार सबको

इटावा में यदुवंशी कथावाचक के साथ हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म में कोई ऊंच-नीच नहीं. भगवत कथा कहने का अधिकार सबको है. इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीति करने वाले नेताओं पर निशाना भी साधा. जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई भाई. इसी के साथ उन्होंने इटावा की घटना पर दुख जताया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement