यूपी में इटावा (Etawah) के जिला सहकारी बैंक (District Cooperative Bank) की चौगुर्जी शाखा में लगभग 24 करोड़ रुपये से ज्यादा के गबन का मामला सामने आया है. दरअसल, साल 2018 से 2023 के बीच वित्तीय मामलों की जांच की गई तो उसमें इटावा की जिला सहकारी बैंक शाखा में 24 करोड़ 18 लाख के फ्रॉड की बात सामने आई. वहीं 72 लाख रुपये की गड़बड़ी मिली है. इस पर जांच टीम के अध्यक्ष, बैंक के उप महाप्रबंधक और वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
जिनके विरुद्ध केस दर्ज हुआ है, उनमें नामजद शाखा प्रबंधक, कैशियर व लिपिक शामिल हैं. इनमें पांच महिलाएं और पांच पुरुष हैं. करोड़ों का यह गबन साल 2018 से 2023 तक बैंक खातों से किया गया है. आरोपी कर्मचारियों की आईडी से गलत तरीके से गलत खातों में करोड़ों रुपया ट्रांसफर किया गया है. सभी आरोपी बैंक कर्मियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 409 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 'गुप्ता ब्रदर्स' की गिरफ्तारी से हरकत में दक्षिण अफ्रीका की एजेंसियां, अरबों के गबन का है आरोप
को-ऑपरेटिव बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक गुप्ता ने बताया कि गबन की राशि किसी भी ग्राहक की नहीं है. यह पैसा बैंक का है. इसलिए किसी भी ग्राहक को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी आरोपी कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई कर दी गई है और पुलिस अपनी जांच कर रही है.
करोड़ों के गबन को लेकर बैंक के अधिकारी क्या बोले?
डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक के मुख्य कार्यपालक/सचिव दीपक गुप्ता ने बताया कि बैंक को शिकायत मिली थी, उसकी एक जांच डीजीएम के माध्यम से कराई गई थी. शिकायत के बिंदु सही पाए गए. प्रारंभिक जांच में दोषी पाए गए दो बैंककर्मी निलंबित कर दिए गए.
यह भी पढ़ें: 20 करोड़ के गबन कांड का आरोपी अकाउंटेंट राजस्थान से गिरफ्तार, MP पुलिस ने घोषित किया था 10 हजार का इनाम
विस्तृत जांच के लिए एक कमेटी गठित हुई. उनकी रिपोर्ट के आधार पर कुल 10 दोषी कर्मचारियों को निलंबित किया गया. इसमें एफआईआर भी दर्ज करवाई गई. अभी भी जांच चल रही है. इस पूरे मामले में जो खाताधारक हैं, उनका धन पूरी तरह से सुरक्षित है. किसी भी खाताधारक के धन के साथ अनियमितता नहीं हुई है. यह केवल बैंक के धन के साथ फ्रॉड हुआ है. लगभग 24 करोड़ रुपये का मामला है.
पूरे मामले को लेकर एसएसपी ने क्या कहा?
एसएसपी संजय कुमार ने कहा कि इटावा की को-ऑपरेटिव बैंक में विभागीय जांच हुई थी, जिसके अंतर्गत वर्ष 2018 से लगभग 24 करोड़ 90 लाख रुपये का गबन हुआ है. बैंक का जो पैसा है, बैंक के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मिलकर फ्रॉड करने की बात सामने आई है, इस संबंध में केस दर्ज किया गया है, इसकी तफ्तीश चल रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में सीओ सिटी से जांच करवाकर कार्रवाई की जा रही है.