scorecardresearch
 

UP: दो बच्चों को लेकर चचिया ससुर के साथ भागी बहू, पति ने पत्नी को ढूंढ़ने पर रखा 20 हजार का इनाम

इटावा के पूरनपुरा गांव में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ चचिया ससुर के साथ घर से फरार हो गई. पति और ससुर दोनों बच्चे वापस पाने को बेचैन हैं. महिला को ढूंढ़ने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
X
(Image for representation)
(Image for representation)

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. थाना ऊसराहार क्षेत्र के पूरनपुरा गांव में  एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर चचिया ससुर के साथ फरार हो गई. यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. परेशान पति और ससुर ने महिला और बच्चों को ढूंढ़ने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

पूरनपुरा निवासी जितेंद्र कुमार टैक्सी चालक है. उसकी शादी 2014 में हुई थी. उसके तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं. जितेंद्र के अनुसार, 3 अप्रैल को जब वह कानपुर से लौटकर घर आया, तो उसकी पत्नी अपनी दोनों बेटियों को लेकर घर से गायब थी. साथ ही, परिवार का ही चचिया ससुर नन्दराम भी लापता था.

बच्चों को लेकर चचिया ससुर के साथ फरार हुई महिला

जितेंद्र और उसके पिता श्याम किशोर ने महिला को ढूंढ़ने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. एक बेटे को घर पर छोड़ दिया गया है, जिससे परिवार और भी दुखी है. थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

पीड़ित पति ने अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए रखा 20 हजार का इनाम 

इस घटना पर एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला भरथना चौकी क्षेत्र का है. जांच के बाद पता चला कि महिला रिश्ते में चाचा ससुर लगने वाले व्यक्ति के साथ गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला और बच्चों की तलाश की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement