scorecardresearch
 

कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार पर हमला होने की खबर फर्जी... कर्नाटक पुलिस ने ससुराल में बढ़ा दी सुरक्षा

बेलगावी पुलिस ने एहतियात के तौर पर सोफिया कुरैशी के ससुर गौसाब बागेवाड़ी के कोन्नूर गांव स्थित घर पर सुरक्षा तैनात कर दी है. गोकक सीपीआई सुरेश आर.बी. ने मौके का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया.

Advertisement
X
कर्नल सोफिया कुरैशी
कर्नल सोफिया कुरैशी

कर्नाटक (Karnataka) की बेलगावी पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए दावे को फर्जी खबर करार दिया है. सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि कुछ आरएसएस कार्यकर्ताओं ने बेलगावी जिले के गोकक में सेना अधिकारी सोफिया कुरैशी के ससुराल वाले घर पर तोड़फोड़ की और उनके परिवार पर हमला किया गया.

Advertisement

सोशल मीडिया साइट 'X' पर किए गए पोस्ट में आरोप लिखा गया, "मुस्लिम भारतीय सेना अधिकारी के परिवार पर परेशान करने वाला हमला. कर्नल सोफिया कुरैशी, RSS के नेतृत्व वाली नफ़रत का टारगेट बन गई हैं. विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, बेलगावी में उनके परिवार के घर पर RSS के चरमपंथियों ने करीब 3 बजे हमला किया. उनके बेटे समीर पर बेरहमी से हमला किया गया. हमलावरों ने उनकी बेटी हनीमा की तलाश की, जो उस वक्त दिल्ली में थीं. हमलावरों ने घर को आग लगा दी, और नफ़रत भरे नारे लगाए जैसे: 'भारत में मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं', 'यह एक हिंदू राष्ट्र है.'”

col sofia qureshi

यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे बीजेपी नेता, MP के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद डैमेज कंट्रोल की कोशिश, बताया देश की बेटी

Advertisement

पुलिस ने खारिज किया दावा

बेलगावी के एसपी डॉ. भीमाशंकर गुलेड ने इस घटना का खंडन किया है और सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए दावे को फर्जी करार दिया.

एहतियात के तौर पर पुलिस ने सोफिया के ससुर गौसाब बागेवाड़ी के कोन्नूर गांव स्थित घर पर सुरक्षा तैनात कर दी है. गोकक सीपीआई सुरेश आर.बी. ने मौके का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने परिवार को गैर-जरूरी सार्वजनिक संपर्क से बचने की सलाह दी है.
 

 
Live TV

Advertisement
Advertisement