scorecardresearch
 

यूपी: बेटे ने की बुजुर्ग मां-बाप की निर्मम हत्या, जमीन के चक्कर में कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट

Auraiya News: जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग दंपति उस वक्त हमला किया गया जब वो जानवर बांधने वाली जगह पर लेटे हुए थे. उनकी निर्मम हत्या से लोग सिहर उठे. जमीनी विवाद में बेटे ने मां-बाप को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
X
औरैया: घटनास्थल पर पुलिस
औरैया: घटनास्थल पर पुलिस

यूपी के औरैया में डबल मर्डर (Auraiya Murder Case) से सनसनी फैल गई. जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या करने का आरोप दंपति के बड़े बेटे पर लगा है. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में बेटे ने मां-बाप को मौत के घाट उतार दिया. हत्यारोपी बेटा घटनास्थल से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है.  

फरार हुए हत्या के आरोपी का नाम रमाकांत है. बीते दिन उसने अपने पिता श्याम लाल (80) वर्ष और 75 वर्षीय मां जानकी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. बताया गया कि दंपति के तीन बेटे हैं. उन्होंने दो बेटों के नाम जमीन कर दी थी. लेकिन रमाकांत की गलत हरकतों की वजह से उसे जमीन का कोई हिस्सा नहीं दिया था. इसी बात से रमाकांत का अपने मां-बाप से अक्सर झगड़ा होता था. 

आरोप है कि कल रात (14 सितंबर) को रमाकांत ने गला रेतकर अपने मां-बाप की हत्या कर दी. उसने कुल्हाड़ी से उनपर प्रहार किया था. सुबह लहूलुहान हालत में दो शव से मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर खुद जिले की एसपी ने पहुंचकर मुआयना किया. उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें की गठित कर दी हैं. घटनास्थल पर एसडीएम, कानूनगो व राजस्व की टीम भी पहुंची. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग दंपति उस वक्त हमला किया गया जब वो जानवर बांधने वाली जगह पर लेटे हुए थे. उनकी निर्मम हत्या से लोग सिहर उठे. एसपी चारू निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराना दिबियापुर के सर्वेश द्वारा बताया गया कि उनके बड़े भाई रमाकांत ने मां-बाप की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. जिसके बाद हमारी टीम वहां पहुंची और जायजा लिया. शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. रमाकांत अभी मौके से फरार है. इसके लिए टीमें लगा दी गई हैं. इन लोगों का जमीनी विवाद चल रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement