scorecardresearch
 

UP: चंदौली में छोटी बहन को बचाने गई बड़ी बहन भी नहर में डूबी, SDRF कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन

चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में गंगा नहर में नहाने गईं दो सगी बहनें डूब गईं. 12 वर्षीय अनीता गहरे पानी में चली गई, जिसे बचाने के लिए 20 वर्षीय संगीता भी कूदी, लेकिन दोनों ही डूब गईं. पहले स्थानीय गोताखोरों और फिर SDRF की टीम को रेस्क्यू के लिए लगाया गया. खबर लिखे जाने तक तलाश जारी थी और इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement
X
रेस्क्यू ऑपरेशन.
रेस्क्यू ऑपरेशन.

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनें गंगा नहर में डूब गईं. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोनों बहनों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा.
 
हादसा अलीनगर थाना क्षेत्र के महिमा गांव के पास हुआ, जहां काशीपुर मोहल्ले की रहने वाली 20 वर्षीय संगीता और 12 वर्षीय अनीता अपने परिवार की अन्य बहनों के साथ नहर में नहाने गई थीं. नहाते समय अनीता गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. उसे बचाने के लिए संगीता भी पानी में कूद पड़ी, लेकिन दोनों ही बहनें गहरे पानी में समा गईं और लापता हो गईं.

यह भी पढ़ें: चंदौली: कौन थे राजकुमार यादव जिनकी दिनदहाड़े हत्या पर अखिलेश ने यूपी सरकार पर लगाया 'ठाकुरवाद' का आरोप

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बहनों की तलाश शुरू की गई. काफी प्रयासों के बावजूद जब कोई सफलता नहीं मिली, तो प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जो खबर लिखे जाने तक जारी था.

घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. अलीनगर थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हरसंभव प्रयास में जुटी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा अचानक हुआ और सब कुछ पलों में बदल गया. परिवार के लिए यह एक गहरा आघात है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोनों बहनों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement