scorecardresearch
 

Ekta Gupta Murder Case: पति राहुल गुप्ता ने की CBI जांच की मांग और पुलिस थ्योरी पर उठाए सवाल

कानपुर में एकता गुप्ता की हत्या के मामले में उनके पति राहुल गुप्ता ने सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक अकेले व्यक्ति द्वारा 10 फीट का गड्ढा खोदकर डीएम के घर के पास शव को दफनाना संभव नहीं है और यह एक प्री-प्लान मर्डर था.

Advertisement
X
मृतका एकता गुप्ता के पति, राहुल गुप्ता
मृतका एकता गुप्ता के पति, राहुल गुप्ता

कानपुर में एकता गुप्ता मर्डर के मामले में मृतका के पति राहुल गुप्ता ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने पुलिस की थ्योरी पर भी सवाल उठाए हैं. राहुल गुप्ता का कहना है कि पुलिस अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. क्योंकि डीएम के घर में 10 फीट का गड्ढा खोदकर लाश दफना देना किसी अकेले शख्स का काम नहीं है. प्री-प्लान कर मर्डर किया गया था. सोमवार को विधायक अमिताभ बाजपेई और हसन रूमी ने एकता के पति से मुलाकात की. 

इसके अलावा राहुल गुप्ता ने बताया कि जब उनकी पत्नी एकता की दोस्त ने जिल ट्रेनर से प्रोटीन शेक मांगा था तो उसने कहा था कि यह शेक सिर्फ एकता के लिए है. वो मेरी पत्नी के साथ गलत करना चाहता था. विरोध करने पर उसने इस हत्या को अंजाम दिया गया. कोई भी अकेला शख्स इस तरह से घटना को अंजाम नहीं दे सकता है. 

राहुल गुप्ता ने सीबीआई जांच की मांग की

बता दें, पीड़ित कारोबारी राहुल गुप्ता की शिकायत के मुताबिक उनकी शादी एकता गुप्ता से हुई थी और दोनों के 10 और 12 साल की उम्र के 2 बच्चे हैं. उनकी पत्नी रोज ग्रीन पार्क में मौजूद जिम में एक्सरसाइज करने जाती थी. वह 24 जून को भी सुबह जिम करने निकली लेकिन उसके बाद घर लौटकर नहीं आई थी. 

Advertisement

एकता गुप्ता के परिजनों से मिले समाजवादी पार्टी के विधायक

4 महीने पहले (24 जून) कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या करने के बाद उसने अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए थे. बताया जा रहा है कि जिम ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनर विमल सोनी ने शादीशुदा एकता को अपने जाल में फंसा लिया. फिर दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई. बाद में हालात ऐसे बने कि विमल ने एकता की हत्या कर दी और उसकी लाश को डीएम बंगले के पास गड्ढा खोदकर दफना दिया. लेकिन 4 महीने बाद वो पकड़ा गया. इस दौरान एकता की लाश सड़ चुकी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement