scorecardresearch
 

पुरानी रंजिश में दबंगों ने बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत

झांसी में दबंगों ने पुरानी रंजिश में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती करा दिया. मृतक का भाई संदीप ने बताया कि मेरा भाई अपनी गाड़ी ठीक करा रहा था, तभी कुछ लोग आए और हमला कर घायल कर दिया. अब अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के झांसी में दबंगों ने पुरानी रंजिश में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को किसी तरह इलाज के लिए झांसी अस्पताल ले गए. मगर, 17 दिन चले इलाज के बाद भी युवक की जान नहीं बच सकी और सोमवार को युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

दरअसल, नगर में सिंह वाहिनी फिलिंग स्टेशन के समीप आशीष यादव अपनी ओमनी कार ठीक करा रहा था. तभी पहले से घात लगाए हुए आधा दर्जन के आसपास लोग चार पहिया गाड़ी के साथ लाठी डंडा लेकर आए. इसके बाद आशीष के साथ लाठी-डंडे और लात घूसों से जमकर पिटाई करने लगे. इस दौरान आशीष को गंभीर चोटें आई. 

आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती करा दिया. वहीं, मृतक का भाई संदीप ने बताया कि मेरा भाई अपनी गाड़ी ठीक करा रहा था, तभी कुछ लोग आए और हमला कर घायल कर दिया. अब अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. हमारी पुलिस से मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

Advertisement

मामले में एसपी ने कही ये बात

एसपी गोपी नाथ ने बताया कि कुछ दिन पहले गुरसराय थाना क्षेत्र में एक युवक पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया था. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मगर, आज उस युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. हमला करने बालो के खिलाफ एफआईआर पहले से दर्ज है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement