यूपी की राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बिजली उपभोक्ताओं के लिए ड्रेस कोड लागू करने की बात सामने आ रही है. वीडियो में देख और सुन सकते हैं कि एक गार्ड लोगों से कहता है कि कोई भी उपभोक्ता हाफ टी-शर्ट, हाफ पैंट पहनकर नहीं आ सकता है.
मामला मुंशी पुलिया स्थित डिवीजन कार्यालय का है. वायरल वीडियो में कार्यालय में बैठा एक गार्ड लोगों को अंदर जाने से रोकता है. इसके पीछे वो हाफ टी-शर्ट और हाफ पैंट को कारण बताता है. वो कहता है कि एक्सईएन ने हाफ टी-शर्ट और हॉफ पैंट पहनकर आने वालों पर रोक लगा दी है.
गार्ड और उपभोक्ता के बीच इस बात को लेकर काफी बहस होती है. उपभोक्ता गार्ड से सवाल करता है कि जिसने ये नियम लागू किया है, उसका नाम बताओ. आखिर ऐसा कैसे किया जा सकता है. इसी बीच उपभोक्ता के पास मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसको लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, गार्ड की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.