उत्तर प्रदेश के मेरठ में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई. यहां पर दो लोगों को सरेआम गोली मार दी गई. डबल मर्डर की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. इस वारदात में ई-रिक्शा चालक और रिक्शा में सवार युवक की मौत हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, घटना रविवार को भरे बाजार हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में हुई. 40 साल का सुरेंद्र ई-रिक्शा चलाने का काम करता है. उसके रिक्शे में 22 साल का अरविंद बैठा हुआ था. दोनों ही पाली गांव के रहने वाली थी. जैसे ही ई-रिक्शा हस्तिनापुर तिराहे पर पहुंचा तो चार-पांच बाइक सवार लोगों ने उन पर हमला कर दिया. दोनों अपनी जान बचाने के लिए भागे.
जमीन पर पटका, दाग दी गोलियां
बदमाशों ने उनका पीछा किया और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद सुरेंद्र और अरविंद को गोली मारकर हत्या कर दी गई. सरेराह इस घटना को अंजाम दिया गया. जिस गली में दोनों को गोली मारी गई वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. गोलीकांड की पूरी घटना उसमें रिकॉर्ड हो गई. हत्या करने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले.
घटना की जानकारी मिलते ही हस्तिनापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. और गंभीर घायल सुरेंद्र और अरविंद को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया.
विधवा से की थी अरविंद ने शादी
मामले पर जानकारी देते हुए मेरठ एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि हमला अरविंद पर किया गया था. लेकिन हमलावरों की गोली लगने से ई-रिक्शा चालक की भी मौत हो गई. उन्होंने आगे कहा कि पूछताछ में पता चला है कि गीता नाम की महिला के पति की साल 2020 में मौत हो गई थी. इसके बाद से वह अरविंद के साथ रहने लगी थी. साल 2021 में इन दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी.
देखें वीडियो...
गीता का बेटा और पूर्व पति का परिवार था शादी के विरोध में
गीता के पूर्व पति का भाई और भतीजा उसकी अरविंद के साथ हुई शादी का विरोध करते थे, इसको लेकर इनके बीच में पहले भी विवाद हुआ था और लगातार विरोध किया जा रहा है. साथ ही महिला का बेटा भी इस शादी के विरोध में था.
आरोपियों की तलाश में लगाई गई दो टीमें
एसएसपी ने आगे कहा कि इसी बात के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. मृतक अरविंद के भाई की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. गीता के पूर्व जेठ, लड़के और अन्य लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है.