scorecardresearch
 

Love Affair में Double Murder... शादी के 8 दिन पहले प्रेमिका का कत्ल, फिर खुद को किया शूट

बुलंदशहर में लव अफेयर में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये मामला है स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव नयाबांस का. यहां एक लड़की का पड़ोसी लड़के से काफी समय से अफेयर चल रहा था. परिजनों ने लड़की की शादी तय कर दी थी. 13 फरवरी को बारात आनी थी.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में लव अफेयर में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमिका की शादी किसी और से तय हो जाने से नाराज युवक उसके घर पहुंचा. पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर उसने खुद को शूट कर लिया. इससे घर में मातम पसर गया और गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी है.

ये मामला है स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव नयाबांस का. यहां नेहा (28 साल) का पड़ोसी टीटू (30 साल) से काफी समय से अफेयर चल रहा था. बताया जा रहा है कि परिजनों ने नेहा की शादी तय कर दी थी. 13 फरवरी को बारात आनी थी. शादी के कार्ड भी छप गए थे. घर में खुशी का माहौल था. मगर, टीटू इस बात से बहुत खफा और परेशान था. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan: फॉर्म हाउस में प्रेमिका की हत्या, फिर प्रेमी ने काटी हाथ की नस
 

सोमवार दोपहर उसने कहीं से अवैध तमंचे की व्यवस्था की और नेहा के घर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि घर पहुंचते ही उस पर तमंचे से फायरिंग की. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. नेहा के बगल में ही उसने भी दम तोड़ दिया.

Advertisement

मामला प्रेम प्रसंग का- एएसपी शंकर प्रसाद

इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. पड़ोसियों को बुलाया गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना को लेकर एएसपी शंकर प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. युवक और युवती दलित परिवार से बताए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement