scorecardresearch
 

नोएडा में पहली बार डॉग शो का आयोजन, पालतू कुत्तों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अनूठी पहल

नोएडा प्राधिकरण ने पहली बार सेक्टर-33 स्थित शिवालिक पार्क में डॉग शो का आयोजन किया. इसमें विभिन्न नस्लों के कुत्तों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पालतू कुत्तों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्ट्रीट डॉग्स की बेहतरी के लिए CSR फंड जुटाना था. डॉग लवर्स ने स्टॉल्स से अपने पालतू कुत्तों के लिए जरूरी सामान खरीदा.

Advertisement
X
 डॉग लवर्स इवेंट.
डॉग लवर्स इवेंट.

नोएडा प्राधिकरण ने शहर में पहली बार एक अनोखे डॉग शो का आयोजन किया. इसका उद्देश्य पालतू कुत्तों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज के साथ प्राधिकरण का बेहतर जुड़ाव स्थापित करना था. यह आयोजन नोएडा सेक्टर-33 स्थित शिवालिक पार्क में किया गया, जिसमें शहरभर से डॉग लवर्स अपने पालतू कुत्तों के साथ शामिल हुए.

शो में विभिन्न नस्लों के कुत्तों ने लिया भाग

दरअसल, इस डॉग शो में कई नस्लों के कुत्तों ने भाग लिया. शो के दौरान इन कुत्तों की ट्रेनिंग, लुक्स, एक्टिविटी और टैलेंट के आधार पर मूल्यांकन किया गया और विजेताओं को सम्मानित भी किया गया. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने आयोजन स्थल का दौरा किया, विभिन्न नस्लों के कुत्तों को देखा और शो के दौरान लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों में, दूषित पानी पीने से सैकड़ो लोग बीमार

डॉग लवर्स के लिए खास इंतजाम

उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल पालतू जानवरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया, बल्कि इससे मिलने वाले CSR फंड्स को स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल और उनकी बेहतरी के लिए खर्च किया जाएगा. डॉग शो में पालतू जानवरों की देखभाल से जुड़ी कई स्टॉल्स भी लगाई गई थीं, जहां कुत्तों के लिए खाने-पीने की चीजें, कपड़े, लोशन और अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध थे. डॉग लवर्स ने यहां से अपने पालतू कुत्तों के लिए जरूरी सामान खरीदा और इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया.

Advertisement

डॉग शो से बढ़ेगी जागरूकता और सामुदायिक संबंध

नोएडा जैसे शहर में पालतू कुत्तों को लेकर अक्सर सोसायटी और सेक्टरों में विवाद होते रहते हैं. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण इस तरह के आयोजनों के जरिए लोगों के साथ बेहतर संबंध बनाने और पालतू जानवरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. यह आयोजन सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करने और जिम्मेदार पेट ओनरशिप को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement