scorecardresearch
 

UP: लोगों ने बैंड-बाजे के साथ निकाली कुत्ते की शव यात्रा, बिजनेसमैन ने मारी थी गोली

कानपुर में बैंड-बाजे के साथ एक कुत्ते की शव यात्रा निकाली गई. आरोप है कि उसे गुरुवार रात बिजनेसमैन ज्ञानू शर्मा ने गोली मार दी थी. इस संबंध में पर्वतारोही गुड़िया ठाकुर की तहरीर पर पुलिस ने ज्ञानु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. आज कुत्ते का पोस्टमार्टम होने के बाद दर्जनों पशु प्रेमी उसी मोहल्ले में पहुंच गए, जहां कुत्ते को गोली मारी गई थी.

Advertisement
X
कानपुर में लोगों ने निकाली कुत्ते की शव यात्रा
कानपुर में लोगों ने निकाली कुत्ते की शव यात्रा

यूपी के कानपुर में शनिवार को एक कुत्ते की शव यात्रा निकाली गई. गुरुवार रात एक बिजनेसमैन ने उसे गोली मार दी थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

गौरतलब है कि सर्वोदय नगर में गुरुवार रात दो कुत्तों को गोली मारी गई थी. इसमें एक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा घायल हो गया था. मोहल्ले वालों ने आरोप लगाया था कि कुत्ते बिजनेसमैन ज्ञानू शर्मा की जाली के पास भौंक रहे थे. इसलिए उसने राइफल से गोली मार दी. 

इस मामले में मोहल्ले वालों ने दोनों कुत्तों को काकादेव थाने ले जाकर पूरी रात प्रदर्शन किया था. इसके बाद शुक्रवार दोपहर पर्वतारोही गुड़िया ठाकुर की तहरीर पर पुलिस ने ज्ञानु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. 

Dog funeral  in kanpur

शनिवार को कुत्ते का पोस्टमार्टम होने के बाद दर्जनों पशु प्रेमी उसी मोहल्ले में पहुंच गए, जहां कुत्ते को गोली मारी गई थी. पशु प्रेमियों के साथ लोगों ने कुत्ते की शव यात्रा निकाली. शव यात्रा में ढोल भी बजाए गए. मोहल्ले वाले हाथों में #Justice की तख्तियां लिए थे. 

Advertisement

एफआईआर दर्ज करवाने वाली गुड़िया ठाकुर का कहना है कि बिजनेसमैन ज्ञानू शर्मा ने कुत्ते को गोली मारी थी. हमने पूरे सम्मान के साथ उसकी शव यात्रा निकाली है, ताकि ये संदेश पहुंचे कि हम सभी जानवरों के साथ हैं और हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पशु प्रेमी कनिका का कहना है कि हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अभी तक गोली मारने वाले से पूछताछ तक नहीं की है. इस पूरे प्रकरण को लेकर जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है काकादेव थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कार्रवाई की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement