ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईप्रोफाइल सोसाइटी एक्सोटिका ड्रीमविले में पालतू कुत्तों और डॉग लवर्स के व्यवहार को लेकर तनाव गहराता जा रहा है. बीती रात एक बार फिर सोसाइटी में हंगामा हुआ जब एक महिला के पालतू कुत्ते ने कथित तौर पर रेजिडेंट्स पर हमला कर दिया.
रेज़िडेंट्स का आरोप है कि यह महिला पिछले 6 महीनों में अपने कुत्ते से कई बुजुर्गों और बच्चों को कटवा चुकी है. यही नहीं, कुछ डॉग लवर्स रात के समय सड़कों से आवारा कुत्तों को उठा कर सोसाइटी में छोड़ देते हैं.
पालतू कुत्तों को सोसाइटी में बवाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब महिलाएं बात करने उस महिला के पास पहुंचीं तो उसने जानबूझकर कुत्ता छोड़ दिया. इस दौरान तनाव और बढ़ गया. रेज़िडेंट्स ने कई बार पुलिस को कॉल किया. पुलिस रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक मौके पर मौजूद रही, मगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
लोगों का आरोप है कि महिला अक्सर मेनका गांधी और डॉग लवर्स एनजीओ का नाम लेकर पुलिस को डराती है. पहले भी इस महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई सख्ती नहीं दिखाई गई.
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
रेज़िडेंट्स की मांग है कि ऐसे मामलों में सख्त नियम लागू हों, रात को बाहरी जानवरों का प्रवेश रोका जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.