scorecardresearch
 

पत्नी ने मांगा टच स्क्रीन फोन, डिमांड पूरी नहीं होने पर तलाक तक पहुंची नौबत

उत्तर प्रदेश के आगरा में मोबाइल फोन के कारण पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ गई. बताया जाता है कि शादी के बाद पत्नी ने पति से टचस्क्रीन मोबाइल फोन खरीद कर देने की डिमांड रखी. पति ने फोन दिलाने का भरोसा दिया,लेकिन वह नहीं खरीद पाया. इस कारण दोनों के बीच मारपीट हो गई और पत्नी मायके आकर रहने लगी है. अब पत्नी ने पति के खिलाफ थाने शिकायत की है और मामला तलाक तक पहुंच गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. टच स्क्रीन वाला मोबाइल फोन नहीं दिलाने पर पति-पत्नी में तलाक की नौबत आ गई है. दरअसल,  पत्नी के लिए मोबाइल नहीं लाने की वजह से दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में पति ने पत्नी की धुनाई कर दी. नाराज पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत की है. पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया है. यह मामला खंदौली थाना क्षेत्र का है. 

मिली जानकारी के अनुसार थाना खंदौली क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी हरियाणा के पलवल के रहने वाले युवक से हुई थी. दोनों का विवाह जनवरी 2023 में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ था. दोनों पति पत्नी खुशी-खुशी रह रहे थे. पत्नी को शुरू से ही बड़ा वाला टच फोन चलाने की तमन्ना थी, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह फोन नहीं ले सकी थी. 

शादी के बाद पत्नी ने की मोबाइल की मांग
बताया जाता है कि शादी के बाद उसने फोन लेने का निर्णय लिया. शादी के करीब 3-4 महीने बाद उसने पति से फोन दिलाने की मांग की. पति ने बाद में फोन दिलाने का दिलासा दे दिया. कई महीने हो गए, लेकिन युवक ने फोन नहीं दिलाया. युवक पलवल में एक निजी संस्था में प्राइवेट नौकरी करता है. इसके बाद दिसंबर  पति-पत्नी में फोन दिलाने को लेकर झगड़ा हो गया. 

Advertisement

मोबाइल के लिए झगड़ा होने के बाद मायके आ गई पत्नी
पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और इससे नाराज हो कर पत्नी चुपचाप अपने मायके वापस आ गई. युवती पिछले 4 महीने से अपने मायके में रह रही है. इस दौरान युवक ने ससुराल फोन करके पत्नी को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन उसने कहा कि जब तक उसे टच वाला मोबाइल नहीं मिलेगा वह वापस नहीं आएगी. पत्नी की शिकायत पर दोनों पति पत्नी की काउंसलिंग की गई.

ससुराल जाने के लिए पत्नी ने रखी है मोबाइल दिलाने की मांग
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि दोनों में मोबाइल फोन को लेकर विवाद है. लड़की मोबाइब फोन की मांग कर रही है. लड़की ने कहा है कि जबतक पति मोबाइल नहीं दिलाएगा वह ससुराल नहीं जाएगी. दोनों को समझाया गया है. अगली तारीख पर दोनों को पुनः बुलाया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement