scorecardresearch
 

देवरिया: जिस पाइप से PICU वार्ड में होती थी ऑक्सीजन सप्लाई, उसे ही काट ले गए चोर, भर्ती बच्चों को सिलेंडर से दी गईं 'सांसें'

देवरिया में हैरान करने वाली वारदात सामने आई, जहां चोरों ने महऋषि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के PICU वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली पाइप को ही काट डाला. चोर ऑक्सीजन पाइप को काटकर ले गए और कबाड़ी के यहां बेच दिया. जब इस मामले का खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
देवरिया: पुलिस की गिरफ्त में चोर
देवरिया: पुलिस की गिरफ्त में चोर

उत्तर प्रदेश के देवरिया में हैरान करने वाली वारदात सामने आई, जहां चोरों ने महऋषि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के PICU वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली पाइप को ही काट डाला. चोर ऑक्सीजन पाइप को काटकर ले गए और कबाड़ी के यहां बेच दिया. जब इस मामले का खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया. ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से भर्ती बच्चों की जान मुश्किल में पड़ सकती थी. ऐसे में आनन-फानन सिलेंडर लगाकर ऑक्सीजन सप्लाई शुरू की गई.  

ऑक्सीजन पाइप चोरी की इस घटना का खुलासा तब हुआ जब PICU वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही थी, लेकिन उसका प्रेशर कम हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में वार्ड में रखे ऑक्सीजन सिलिंडर लगाकर बच्चों को ऑक्सीजन मुहैया कराई गई.  

जब PICU वार्ड के पीछे जाकर ऑक्सीजन नही पहुंचने की वजह का पता लगाया गया तो कई फीट पाइप कटी मिली. ये देखकर मेडिकल प्रशासन के होश उड़ गए. फौरन पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की और चोर की तलाश में जुट गई. 

इस बीच दोबारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए एक युवक फिर से मेडिकल कॉलेज के PICU वार्ड के पीछे पहुंच गया. लेकिन अस्प्ताल में लगे सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ के बाद उसके एक और साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में दोनों चोर

इस संबंध में सदर कोतवाली थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मोहम्मद परवेज और सुमित कुमार उर्फ बुलेट को गिरफ्तार किया गया है. वे शहर के भटवलिया निवासी हैं और इनकी उम्र 19 से 20 साल के आस-पास है. यह दोनों नशेड़ी किस्म के युवक हैं. इनके द्वारा कॉपर से बनी ऑक्सीजन पाइप को काटकर कबाड़ी के यहां बेचकर नशे की जरूरतों को पूरा किया जाता था. 

बकौल थाना प्रभारी- शनिवार को जब रात में एक युवक काटकर रखे पाइप के टुकड़ों को लेने पहुंचा तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से कॉपर ऑक्सीजन पाइप के टुकड़े मिले. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को मेडिकल कॉलेज स्थित पुलिस चौकी को सौंप दिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने दूसरे साथी के बारे में बताया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है. 

वहीं, मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से डॉक्टर एचके मिश्रा ने बताया कि PICU वार्ड से कुछ दिन पहले पाइप काटकर चोरी की गई थी. यह सिलसिला लगातार चल रहा था. इस बीच बीते शनिवार की रात में एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया तो उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. पाइप कॉपर से बनी होती है, लिहाजा काफी महंगी बिकती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement