scorecardresearch
 

देवरिया का अजित सिंह उर्फ जड़ी हत्याकांड: पहले सिर में मारी गोली, फिर खाली कर दी पूरी मैगजीन, अंतिम संस्कार में उमड़ा हुजूम

कातिलों ने देवरिया के शराब माफिया अजित सिंह उर्फ जड़ी के ऊपर पिस्टल की सारी मैगजीन खाली कर दी थी. वहीं, अजित की अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ भी उमड़ी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement
X
देवरिया: अजित सिंह के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़
देवरिया: अजित सिंह के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

यूपी के देवरिया जिले में बीते दिनों शराब माफिया व ग्राम प्रधान अजित सिंह उर्फ जड़ी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, शूटरों ने अजित सिंह के ऊपर पिस्टल की सारी मैगजीन खाली कर दी थी. मौके से मिली खाली मैगजीन इस बात की तस्दीक कर रही है. वहीं, अजित की अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ भी उमड़ी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बता दें कि दीपावली की रात अजित सिंह उर्फ जड़ी को जुआ खेलने के दौरान गोली मारी गई थी. मृतक उत्तर प्रदेश व बिहार में शराब तस्करी के लिए कुख्यात था. उसपर दर्जन मुकदमे दर्ज थे. उसकी हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. क्योंकि, वह वर्तमान में ग्राम प्रधान भी था. 

अब घटनास्थल का जो वीडियो सामने आया है वह दिल दहला देने वाला है. शूटरों ने अजित सिंह के सिर में गोली मारी थी. पिस्टल की सारी मैगजीन खाली कर दी गई थी. शव के पास खाली पड़ा मैगजीन चेम्बर इस बात का सबूत है कि दिवाली की रात कितनी खौफनाक तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. 

घटना के बाद एक नवंबर की शाम जब पोस्टमार्टम के बाद शराब माफिया अजित सिंह का शव जब उसके घर पहुंचा तो हजारों की भीड़ जुट गई. यही नहीं भीड़ ने जड़ी सिंह (अजित सिंह) अमर रहे के नारे भी लगाए. मृतक अजित कुर्मी बिरादरी से था. 

Advertisement

मामले में बनकटा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में चार नामजद- प्रमोद सिंह, राजेश सिंह पिंटू, अखिलेश कुशवाहा और राजू चौरसिया समेत चार अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. यह सभी देवरिया के अहिरौली बघेल व सोहनपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं.  

जानिए हत्याकांड की पूरी कहानी 

मालूम हो कि बनकटा थाना क्षेत्र के जंजीरहा के ग्राम प्रधान अजित सिंह उर्फ जड़ी सिंह की बीती दिवाली की रात सोहनपुर में पवन जायसवाल के घर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त जायसवाल के घर पर अजित सिंह अपने कुछ लोगों के साथ जुआ खेल रहा था. तभी वहां पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने उसे गोलियों से भून दिया था. पुलिस ने घटनास्थल से ताश के पत्ते, खाली मैगजीन चेम्बर व कारतूस के खोखे बरामद किए हैं. 

अजित सिंह (30) के ऊपर हत्या समेत शराब तस्करी के देवरिया के बनकटा थाना, लार थाना व बिहार के सिवान जिले के थाना रघुनाथपुर, थाना मुफसिल व थाना गुठनी में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज थे. अजित ग्राम प्रधान भी था और अपने इलाके में उसकी काफी पकड़ थी. करीब दो हफ्ते पहले ही वह सिवान जिले की जेल से छूट कर बाहर आया था. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इलाके के लोगों से उसकी पुरानी रंजिश व अदावत चल रही थी, जिसमें परिजनों ने कई नाम पुलिस को दिए हैं. जिनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. इन लोगों से अजित सिंह उर्फ जड़ी में वर्चस्व को लेकर भी तनातनी चल रही थी. मारपीट व हवाई फायरिंग की भी घटना हुई थी. हालांकि, कुछ दिन पहले सुलह हो गई थी लेकिन दिवाली वाली रात अजित सिंह को अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून दिया और फरार हो गए. अब पुलिस यूपी से बिहार तक बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में जुटी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement