scorecardresearch
 

UP: सड़क किनारे पड़ा मिला पीआरडी जवान का शव, सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका

UP News: हरदोई में पीडीआर जवान का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पुलिस को लग रह है कि किसी अज्ञात वाहन ने जवान की बाइक पर टक्कर मारी, जिसके चलते उसकी मौत हुई.

Advertisement
X
सड़क किनारे पड़ा मिला पीडीआर जवान का शव
सड़क किनारे पड़ा मिला पीडीआर जवान का शव

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक पीआरडी जवान का शव संदिग्ध हालात में सड़क के किनारे पड़ा मिला. शव के पास ही मृतक जवान की बाइक पड़ी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर जवान को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि पीआरडी जवान बैंक में ड्यूटी करने गया था. इस घटना के मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. कासिमपुर थाना इलाके के गुलाबी खेड़ा गांव के पास पीआरडी जवान राम भजन का शव और बाइक सड़क किनारे खाई में संदिग्ध हालात में पड़ी मिली.

अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर कुचला 

शव की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच से पुलिस को ऐसा लग रहा है कि किसी अज्ञात वाहन से कुचलने से जवान की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

मृतक पीआरडी जवान राम भजन कछौना थाना क्षेत्र के समोधा गांव का रहने वाला था. मृतक के पुत्र प्रमोद ने कासिमपुर में एफआईआर दर्ज कराई है. उसके पिता कासिमपुर में ड्यूटी करते थे और शाहपुर चमरहा स्थित बैंक में अपनी ड्यूटी पर गए थे. 

ड्यूटी से घर लौटते वक्त हुआ हादसा 

वहीं, इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि थाना कासिमपुर अंतर्गत का मामला है. राम भजन विश्वकर्मा कछौना थाने के रहने वाले थे. ड्यूटी से घर आते समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर मारने से उसकी मौत हो गई. अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जो भी तथ्य आएंगे अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.    

Advertisement
Advertisement