
यूपी के कानपुर में पानी की टंकी पर बनी सीढ़ियों पर रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर युवक से सुसाइड कर लिया. मरने से पहले उनसे कई सारे स्टेटस अपने वाट्सएप पर अपडेट किए थे. युवक की उम्र महज 26 साल की थी. युवक की सादी 2 साल पहले ही हुई थी. सामने आया है कि पत्नी मायके से वापस नहीं आ रही थी. इसी बात से परेशान होकर युवक ने सुसाइड कर लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरु कर दी है.
दरअसल, घटना पनकी के रतनपुर इलाके की है. 26 साल का लवकुश निजी कंपनी में काम करता था. 2 साल पहले उसकी शादी पारुल नाम की लड़की से हुई थी. किसी बात से नाराज होकर पारूल 6 महीने पहले मायके चली गई थी और वापस नहीं लौटी थी. लवकुश को पता चला कि उसकी पत्नी गर्भवती है तो वह उसे लेने के लिए ससुराल पहुंचा. मगर, पारूल उसके साथ वापस कानपुर नहीं लौटी. सामने आया है कि वह लगातार पत्नी को फोन करता था और उसे वापस कानपुर आने का कहका था, लेकिन पारुल वापस नहीं लौट रही थी.

फांसी के फंदे पर लटका मिला लवकुश
शनिवार सुबह लवकुश ने अपने वाट्सएप कर एक के बाद एक कई स्टेटस लगाए. इनमें उसने लिख रखा था ''आज मुझे हर कोई याद आ रहा है, आज नहीं आखिरी दिन तो नहीं''. इसके बाद लवकुश ने इलाके में मौजूद पानी की टंकी पर चढ़कर सीढ़िया के ग्रिल पर रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया. सुबह के वक्त जब लोगों ने देखा कि लवकुश की लाश टंकी पर लटक रही है तो उन लोगों ने लवकुश के परिवार और पुलिस को सूचना दी. मृतक की पहचान लवकुश के रूप में हुई.
पुलिस ने स्थानीय लोगों और परिवार के लोगों से पूछताछ की और लवकुश के शव को नीचे उतारा. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामले पर एडीसीपी अशोक कुमार सिंह का कहना है फिलहाल ऐसा लग रहा है कि युवक ने सुसाइड किया है. उसने इमोशनल स्टेटस वाट्सएप पर लगाए थे. पत्नी से युवक की अनबन भी चल रही थी. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कई दिनों से लगा रहा था इमोशनल स्टेटस
सामने आया है कि लवकुश कई दिनों से वाट्सएप पर इमोशनल स्टेट्स लगा रहा था. उसके जानने वालों का कहना है कि वह यह समझ ही नहीं पाए कि लवकुश ऐसा भी कुछ कर सकता है. उसकी पत्नी से अनबन चल रही थी. उसकी पत्नी गर्भवती है.