उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई. जहां घर से शौच के लिए निकली युवती अचानक गायब हो गई और कुछ दिन बाद नहर के किनारे उसकी लाश पड़ी मिली. जिसे कुत्ते नोंचकर खा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.
यह घटना मंझनपुर कोतवाली के टेनशाह आलमाबाद गांव की है. यहां रहने वाले नरेश और सरोज मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार पालते हैं. उनकी 20 साल की बेटी निशा देवी 31 जनवरी 2023 को सुबह शौच के लिए गई थी. इसके बाद घर नहीं लौटी थी. परिजनों और रिश्तेदारों ने आसपास के इलाके में खोजबीन की पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका.
निशा के पिता नरेश ने 3 फरवरी को मंझनपुर कोतवाली में अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. मंगलवार (7 फरवरी 2023) को ग्रामीण जब अपने खेत के लिए जा रहे थे. तो उन्होंने देखा कि गांव से लगभग तीन सौ मीटर दूर नहर (रजबाहे ) में कुछ कुत्ते जमीन से मांस का टुकड़ा नोचकर खा रहे हैं. नजदीक जाकर देखा तो सड़े मांस की दुर्गंध आ रही थी. लोगों ने कुत्तों को खदेड़कर देखा तो युवती का सड़ा हुआ शव पड़ा था. जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना मंझनपुर में 3 फरवरी को एक गुमशुदगी दर्ज हुई थी 20 वर्षीय युवती के पिता ने बताया था 31 जनवरी की सुबह अपने घर से निकली है उसके बाद घर नहीं लौटी. तीन दिनों बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. गांव से कुछ दूरी पर राजबाई में उसकी लाश मिली. घटना स्थल से फॉरेंसिक एविडेंस जमा किए और शव को पोस्टमार्ट्म के लिए अस्पताल भेज दिया. डेड बॉडी देखकर ऐसा लग रहा है कि यह मामला 4 से 5 दिन पुराना है. इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है.