निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सात चरणों में मतदान होगा. चुनाव के ऐलान के तुरंत बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान आया है. उन्होंने कहा, हमारी तैयारी पूरी है. हम तो इंतजार कर रहे थे कि जल्द से जल्द तारीखों की घोषणा हो. हमारा एक-एक बब्बर शेर कार्यकर्ता मैदान में है. दहाड़कर और ललकारकर चुनाव लड़ेगा.
अजय राय ने कहा कि राहुल जी की राष्ट्र, महिलाओं और आम आदमी के जो लिए सोच है, उससे वो निश्चित तौर पर अपनी बात पूरे देश के सामने रखेंगे. मणिपुर से महाराष्ट्र तक उनकी यात्रा का जो अनुभव रहा, उसको लोगों के सामने रखेंगे. हम परमिशन लेकर जनसभा करेंगे. जबरदस्त तैयारी के साथ पूरे देश में कल उनके चुनाव का आगाज भी होगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इलेक्टोरल बॉन्ड को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि इसकी आड़ में चंदा दो और धंधा लो का काम किया गया. बीजेपी ने ऐसी-ऐसी कंपनियों से पैसा लिया, जो फर्जी हैं. गोरक्षा की बात करने वाली पार्टी ने गोमांस सप्लाई करने वाली कंपनी से ढाई सौ करोड़ चंदा लिया. पाकिस्तान की कंपनियों से पैसा लिया है.
उन्होंने कहा कि हम उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देना चाहते हैं. देश का हर नागरिक धन्यवाद दे रहा है. निश्चित तौर देश के सामने उनकी कलई खुल गई है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बना है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दम पर नहीं बना है. जिसकी भी सरकार होती, वो उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करता और मंदिर बनवाता. मंदिर आस्था का प्रश्न है. हम सब भगवान राम के भक्त हैं. हमने 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर वहां जाकर पूजा की थी.
अजय राय ने कहा कि रायबरेली और अमेठी के साथ-साथ बनारस पर भी लोगों को निगाहें हैं. हम बनारस का भी किला ढहाएंगे. इस बार बनारस में लड़ाई आर-पार की होगी. कांग्रेस पूरी ताकत के साथ देश में चुनाव लड़ने जा रही है. इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा और एनडीए को भगाएगा.