यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बार फिर से मजाकिया अंदाज देखने को मिला. गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने मंच से सांसद रवि किशन की चुटकी ली. उन्होंने रवि किशन की तरफ इशारा करते हुए माइक से कहा कि अगर ये अच्छा कपड़ा पहनकर एक्टिंग ना करें, फटे कपड़े पहनकर या अंडरवियर में एक्टिंग करें तो हीरो कैसे लगेंगे.
ये कहते हुए सीएम योगी खिलखिलाकर हंसने लगे. वहीं, सभा में बैठी जनता भी खूब ठहाके लगाकर हंसी. खुद रवि किशन भी हंसते हुए मंच पर ही हाथ जोड़कर खड़े हो गए. पूरा कार्यक्रम हंसी-ठहाकों से गूंज उठा.
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद रवि किशन और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच हंसी मजाक के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इसी क्रम में बीते दिन सीएम योगी ने गोरखपुर में आयोजित एक सभा में रवि किशन की फिर चुटकी ली. सभा को संबोधित करते हुए अचानक सीएम योगी मजाकिया मूड में आ गए. उन्होंने मंच से सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि रवि किशन की फिल्म कितने लोग देखे हैं फ्री में देखे हैं कि पैसे देकर?
इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि अगर ये (रवि किशन) अच्छा कपड़ा पहनकर एक्टिंग ना करें, फटे-पुराने कपड़े पहनकर या अंडरवियर में एक्टिंग करें तो हीरो लगेंगे, बताइए लगेंगे हीरो? अच्छे कपड़े पहनकर एक्टिंग करते हैं तो तभी तो सब लोगों को हीरो लगते हैं.
सीएम योगी के इतना कहते ही पूरा पंडाल ठहाकों से गूंज उठा. खुद सीएम योगी भी जमकर हंसे. वहीं, रवि किशन हंसते हुए अपने स्थान से उठ गए. हालांकि, इसके बाद सीएम ने रवि किशन की तारीफ भी की.
उन्होंने कहा- वो (रविकिशन) खूब मेहनत भी कर रहे हैं. पिछले 6 महीनों से वो लगातार गोरखपुर में ही जमे हुए हैं. गांव-गांव जा रहे हैं. विकास की योजनाओं के साथ भी विधायकों के साथ मिलकर भी काम कर रहे हैं. मेहनत के साथ मनोरंजन भी कर रहे हैं. फिल्मों में भी काम कर रहे हैं.
आखिर में सीएम योगी ने फिर से चुटकी लेते हुए कहा कि हालांकि, मैंने उनको (रवि किशन) ये कहा है कि फ़िल्मों में अकेले काम करना, विधायकों को मत लेकर जाना. सीएम योगी की इस बात पर सभा में आए लोगों ने जमकर तालियां बजाई और जय श्री राम के जयकारे भी लगाए.