scorecardresearch
 

'रवि किशन फटे कपड़े या अंडरवियर में एक्टिंग करें तो...', जब CM योगी ने ली चुटकी, ठहाकों से गूंज उठा पंडाल, VIDEO

गोरखपुर में एक सभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने कहा कि रवि किशन (Ravi Kishan) की फिल्म को कितने लोगों ने देखा है? फ्री में देखें हैं या पैसे देकर? अच्छा मुझे बताओ कि ये बढ़िया कपड़ा ना पहनकर, फटे कपड़ों में या अंडरवियर में एक्टिंग करने लग जाएं तो कैसा लगेगा? क्या हीरो लगेंगे?

Advertisement
X
रवि किशन और सीएम योगी
रवि किशन और सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बार फिर से मजाकिया अंदाज देखने को मिला. गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने मंच से सांसद रवि किशन की चुटकी ली. उन्होंने रवि किशन की तरफ इशारा करते हुए माइक से कहा कि अगर ये अच्छा कपड़ा पहनकर एक्टिंग ना करें, फटे कपड़े पहनकर या अंडरवियर में एक्टिंग करें तो हीरो कैसे लगेंगे. 

ये कहते हुए सीएम योगी खिलखिलाकर हंसने लगे. वहीं, सभा में बैठी जनता भी खूब ठहाके लगाकर हंसी. खुद रवि किशन भी हंसते हुए मंच पर ही हाथ जोड़कर खड़े हो गए. पूरा कार्यक्रम हंसी-ठहाकों से गूंज उठा.

गौरतलब है कि बीजेपी सांसद रवि किशन और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच हंसी मजाक के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इसी क्रम में बीते दिन सीएम योगी ने गोरखपुर में आयोजित एक सभा में रवि किशन की फिर चुटकी ली.  सभा को संबोधित करते हुए अचानक सीएम योगी मजाकिया मूड में आ गए. उन्होंने मंच से सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि रवि किशन की फिल्म कितने लोग देखे हैं फ्री में देखे हैं कि पैसे देकर?

इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि अगर ये (रवि किशन) अच्छा कपड़ा पहनकर एक्टिंग ना करें, फटे-पुराने कपड़े पहनकर या अंडरवियर में एक्टिंग करें तो हीरो लगेंगे, बताइए लगेंगे हीरो? अच्छे कपड़े पहनकर एक्टिंग करते हैं तो तभी तो सब लोगों को हीरो लगते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- मोमोज वाले से CM योगी ने पूछा- सांसद ने पेमेंट किया या नहीं, रवि किशन ने खड़े होकर दी सफाई, VIDEO

सीएम योगी के इतना कहते ही पूरा पंडाल ठहाकों से गूंज उठा. खुद सीएम योगी भी जमकर हंसे. वहीं, रवि किशन हंसते हुए अपने स्थान से उठ गए. हालांकि, इसके बाद सीएम ने रवि किशन की तारीफ भी की.

उन्होंने कहा- वो (रविकिशन) खूब मेहनत भी कर रहे हैं. पिछले 6 महीनों से वो लगातार गोरखपुर में ही जमे हुए हैं. गांव-गांव जा रहे हैं. विकास की योजनाओं के साथ भी विधायकों के साथ मिलकर भी काम कर रहे हैं. मेहनत के साथ मनोरंजन भी कर रहे हैं. फिल्मों में भी काम कर रहे हैं.

आखिर में सीएम योगी ने फिर से चुटकी लेते हुए कहा कि हालांकि, मैंने उनको (रवि किशन) ये कहा है कि फ़िल्मों में अकेले काम करना, विधायकों को मत लेकर जाना. सीएम योगी की इस बात पर सभा में आए लोगों ने जमकर तालियां बजाई और जय श्री राम के जयकारे भी लगाए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement