scorecardresearch
 

अस्पताल में नहीं था डॉक्टर, कंपाउंडर ने दी दवा की 'हैवी डोज', बच्चे की मौत

अलीगढ़ में एक अस्पताल में दवा की हैवी डोज देने से बच्चे की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और कंपाउंडर को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने हॉस्पिटल को सीज कर दिया है. साथ ही पीड़ित परिवार की तहरीर पर 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की है.

Advertisement
X
बिलखते परिजन.
बिलखते परिजन.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अस्पताल में डॉक्टर की गैरमौजूदगी में कंपाउंडर ने बच्चे को दवा की हैवी डोज दी. इसके चलते उसकी मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और कंपाउंडर को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा किया. साथ ही कार्रवाई की मांग की. सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने हॉस्पिटल को सीज कर दिया है. साथ ही पीड़ित परिवार की तहरीर पर 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ का एक परिवार शनिवार देर रात सिविल लाइन थाना इलाके के डॉ. वाई. के. द्विवेदी के यहां 5 साल के बच्चे का इलाज कराने पहुंचा था. बच्चे को दस्त आ रहे थे. मगर, डॉक्टर की गैरमौजूदगी में अस्पताल में मौजूद कंपाउंडर ने बच्चे को दवा की हैवी डोज दी.

परिजनों कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा किया

इसके बाद बच्चे की हालत और खराब हो गई और उसकी मौत हो गई. इस पर परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के अंदर और बाहर सड़क पर जमकर हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और अस्पताल परिसर में हंगामा कर रहे परिवार के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया. 

मामले में डीएसपी ने कही ये बात

डीएसपी शमन कनौजिया ने बताया कि सिविल लाइन थाना इलाके के डॉ. वाई. के. द्विवेदी के अस्पताल में इलाज के दौरान 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. पीड़ित परिवार के लोगों ने हॉस्पिटल प्रबंधन के ऊपर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने हॉस्पिटल को सीज कर दिया है. साथ ही एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement