scorecardresearch
 

UP: चंदौली के अस्पताल में भर्ती महिला से छेड़खानी, वार्ड ब्वॉय पर आरोप

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला अस्पताल में भर्ती एक युवती ने अस्पताल के वार्ड ब्वॉय पर छेड़खानी का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला अस्पताल में भर्ती एक युवती ने अस्पताल के वार्ड ब्वॉय पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. फिलहाल मामला सामने आने के बाद जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

जानकारी के अनुसार चंदौली जिला मुख्यालय पर स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में पिछले तीन-चार दिनों से अपना इलाज करने के लिए एक युवती एडमिट थी. युवती ने अस्पताल के ही वार्ड ब्वॉय पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस घटना के सामने आने के बाद से पूरा अस्पताल प्रशासन सकते में है.
 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: लिफ्ट देकर करने लगा छेड़खानी... महिला ने चलती कार से कूदकर बचाई जान

सोते समय की छेड़खानी

जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह वार्ड में पहुंचे और महिला मरीज व उनके परिजनों से बातचीत की. साथ ही साथ उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. वहीं, पीड़िता ने बताया कि रात में हम सोए थे. तभी एक लड़का आया और मुझे जगाया.

Advertisement

जिस लड़के ने जगाया, उसका नाम जितेंद्र यादव है. उसने मुझे बाथरूम के साइड से इशारा किया और बुलाया. जब मैं सोई थी तो वह मेरे पास आया और मुझे इधर-उधर टच किया. उसने मेरे साथ बहुत गलत किया है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चंदौली डॉ. एसपी सिंह  ने कहा कि अस्पताल के किसी कर्मचारी द्वारा यहां भर्ती किसी लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने की बात सामने आई है. 

पता चलने के तत्काल बाद मेरे द्वारा मौके पर पूछताछ की गई और जो भी प्रकरण इस संदर्भ में मेरे संज्ञान में आया है. उसके हिसाब से मामले की जांच करवाई जा रही है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement