scorecardresearch
 

Ghaziabad: चलती कार के दरवाजे पर लटक कर लड़कों ने किया स्टंट, कार समेत चार गिरफ्तार

गाजियाबाद से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लड़के चलती कार के दरवाजे पर लटक कर मस्ती कर रहे हैं. रास्ते में चल रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए 5500 रुपये का चालान काटा और चार लड़कों को गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
कार में स्टंट करते युवकों का वीडियो हुआ वायरल
कार में स्टंट करते युवकों का वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से 44 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कार सवार कुछ लड़के स्टंट कर रहे हैं. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए 5500 रुपये का चालान काटा और चार लड़कों को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से सख्ती से निपटा जाएगा. 

यह वायरल वीडियो गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की सड़क का है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार की स्पीड भी काफी तेज है. लड़के चलती कार के दरवाजे पर लटक कर मस्ती कर रहे हैं. रास्ते में चल रहे लोगों ने इस वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. एक छोटी सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है.

 

इस मामले पर नंदग्राम के एसपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि स्टंट कर रहे चार युवकों को गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है. 8 मई को पुलिस के संज्ञान में एक वीडियो आया था. जिसे देखकर यह पता चला कि कार में बैठकर कुछ लड़के स्टंटबाजी कर रहे थे. आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

 

स्टंट कर रहे चार युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्टंट कर रहे चार युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Advertisement

तेज रफ्तार के दरवाजे पर लटककर युवाओं ने किया स्टंट

बता दें, दिल्ली में कार से स्टंट करते हुए एक लड़के की मौत हो गई थी. बावजूद इसके युवाओं में स्ंटटबाजी का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ समय पहले ऐसे ही इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट रोड पर अभयखंड के पास से एक वीडियो वायरल हुआ था.

पुलिस की सख्ती के बाद भी युवा करते हैं स्टंट

जिसमें कुछ लड़के खतरनाक तरीके से सड़क पर स्टंटबाजी कर रहे थे. किसी इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने युवकों के खिलाफ एक्शन लिया था. पुलिस की सख्ती के बाद भी युवाओं में स्टंटबाजी का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. 

Advertisement
Advertisement