उत्तर प्रदेश के झांसी-खजुराहो हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
घटना श्रीराम महाविद्यालय के पास हुई, जब एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उल्दन पुलिस स्टेशन के एसएचओ दिनेश कुरील ने बताया कि पीड़ित एक ऑर्केस्ट्रा समूह का हिस्सा थे और मौरानीपुर शहर में प्रदर्शन करने के बाद झांसी लौट रहे थे. इस दौरान श्री राम महाविद्यालय के पास कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.
ये भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस-ट्रक में भीषण भिड़ंत, खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाले गए लोग, 5 मौतें
इस हादसे में शबनम (28) और मिनी (24) नामक दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक मनीष राजपूत (35) की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. कुरील ने बताया कि अन्य यात्री काजल उर्फ रिया (23), मुस्कान (21), रवींद्र (24) और अजय सिंह (35) दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है.
एसएचओ दिनेश कुरील ने आगे बताया कि चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आने की वजह से ट्रक से टक्कर लगने की आशंका है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.