scorecardresearch
 

Jhansi: तेज रफ्तार बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकराई बोलेरो, बाल-बाल बचा ड्राइवर, देखें खौफनाक Video

झांसी के मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास देर रात बुंदेलखंड एक्सप्रेस से एक बोलेरो कार टकरा गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए लेकिन ड्राइवर ने कूदकर जान बचा ली. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ट्रेन करीब 35 मिनट देरी से आगे रवाना हुई, आरपीएफ ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
X
बुंदेलखंड एक्सप्रेस बोलेरो से टकराई
बुंदेलखंड एक्सप्रेस बोलेरो से टकराई

उत्तर प्रदेश के झांसी में बुधवार देर रात बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. ग्वालियर से प्रयागराज जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11107) मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बोलेरो कार से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, लेकिन गनीमत रही कि चालक ने वक्त रहते कूदकर जान बचा ली.

घटना रात करीब 12 बजे हुई जब ट्रेन मगरपुर के पास खंभा नंबर 1163/2 के पास पहुंची. उसी समय एक बोलेरो कार (UP76U3701) पटरी पार कर रही थी. ट्रेन के ड्राइवर के पास ब्रेक लगाने का समय नहीं था और कार सीधे इंजन से टकरा गई.

बोलेरो गाड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकराई

टक्कर के बाद ट्रेन को तुरंत रोका गया. मौके पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंची. क्षतिग्रस्त कार को पटरी से हटाया गया और लगभग 35 मिनट की देरी के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू की

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि हादसा मगरपुर स्टेशन के पास हुआ, जहां फाटक एक साल पहले ही बंद कर दिया गया था. बोलेरो कार के ट्रैक पर पहुंचने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आरपीएफ द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया. हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं आई.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement