scorecardresearch
 

अनमोल, विधायक, गोलू... एक भैंसे की कीमत में आ जाएंगी 4 Ferrari कार

मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले में लाखों की कारों से भी महंगे भैंसों ने सबका ध्यान खींचा है. सिरसा के पलविंदर सिंह का भैंसा 'अनमोल', जिसकी कीमत 23 करोड़ आंकी गई है, मेले का सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है.

Advertisement
X
23 से 20 करोड़ रुपये तक के भैंसे
23 से 20 करोड़ रुपये तक के भैंसे

मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले में कुछ खास मेहमानों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. ये खास मेहमान कोई और नहीं, बल्कि भैंसे हैं, जिनकी कीमत किसी लग्जरी कार से भी ज्यादा है. सिरसा के रहने वाले पलविंदर सिंह का भैंसा ‘अनमोल’ सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है. पलविंदर के मुताबिक, ‘अनमोल’ की कीमत 23 करोड़ रुपये लग चुकी है, लेकिन उन्होंने इसे अभी तक बेचा नहीं है. 

अनमोल 8 साल का है और इसका खान-पान भी बेहद खास है, यह मौसम के हिसाब से काजू, बादाम और छोले खाता है. इसका एक दिन का खाने का खर्चा ही लगभग 1500 रुपये है. हरियाणा के पानीपत से आए पद्मश्री सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह के भैंसे भी मेले में सबका ध्यान खींच रहे हैं.

भैंसा ‘अनमोल’ सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है

नरेंद्र अपने दो भैंसे 'विधायक' और 'गोलू टू' के साथ मेले में शामिल हुए हैं. इनमें से 'विधायक' की कीमत 20 करोड़ आंकी गई है और 'गोलू टू' की कीमत 10 करोड़ बताई गई है. दिलचस्प बात यह है कि गोलू टू अब रिटायर हो चुका है और उसकी जगह ‘विधायक’ ने ले ली है. 

नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके भैंसे शुद्ध मुर्रा नस्ल के हैं और इनके सीमन (वीर्य) की बिक्री से उन्हें अच्छी खासी आमदनी होती है. मेले में आए लोगों का तांता इन भैंसों की कद-काठी और शान को देखने के लिए लगा हुआ है. 

Advertisement

'विधायक भैंसे' की कीमत 20 करोड़ रुपये आंकी गई है

इन भैंसों के लिए खास एसी वैन भी तैयार की गई है ताकि वे आरामदायक यात्रा कर सकें. नरेंद्र सिंह को 2019 में सरकार द्वारा डेयरी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था  और उनकी योजना है कि अच्छे सीमन से और भी बेहतर भैंसें तैयार की जाएं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement