scorecardresearch
 

UP में गीजर बना काल! नहाते समय लीक हुई गैस, 4 साल के मासूम की मौत

बदायूं में गीजर की गैस जानलेवा बन गई. यहां नहाते समय गीजर की गैस लीक हो गई. जिससे बाथरूम में नहा रहे एक 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. जबकि साथ नहा रहे मृतक के 11 वर्षीय भाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
गीजर की गैस लीक होने से मासूम की गई जान. (Photo: Representational )
गीजर की गैस लीक होने से मासूम की गई जान. (Photo: Representational )

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक घर के बाथरूम में गीजर से गैस लीक हो गई. जिससे एक 4 साल के मासूम की मौत हो गई. वहीं मृतक के साथ बाथरूम में नहा रहे 11 वर्षीय भाई की हालत गंभीर है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.  

पुलिस ने बताया कि यहां एक घर में बाथरूम में गीजर से गैस लीक होने के कारण शुक्रवार को नहाते समय दम घुटने से 4 साल के एक लड़के की मौत हो गई. मृतक का 11 साल का भाई, जो उसके साथ बाथरूम में था, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: सावधान! कहीं गीजर ना बन जाए बम का गोला, फटने से पहले देता है ये साइन

पुलिस के मुताबिक यह घटना शाहबाजपुर इलाके में हुई, जब मोहम्मद सलीम के बेटे अयान (11) और रियान (4) दोपहर करीब 2 बजे नहाने गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो उनकी मां रुखसार ने दरवाजा खटखटाया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाथरूप से निकाला बाहर

Advertisement

ऐसे में घबराकर परिवार और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा और दोनों बच्चों को बेहोश पाया. पुलिस ने बताया कि उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां रियान की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अयान को गंभीर हालत में बरेली के एक बड़े मेडिकल सेंटर में रेफर कर दिया गया.

स्थानीय SHO संजय सिंह ने बताया कि गीजर से निकलने वाले धुएं से बच्चों का दम घुट गया. जिससे 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement