बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्हें आम लोगों के साथ-साथ बड़े नेता भी सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और उनका हालजान जाना है.
इसके अलावा सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के जरिए भी बीएसपी सुप्रीमो को बधाई दी हैं. मुख्यमंत्री ने लिखा, "बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना है."
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मायावती को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, "बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मा. सुश्री मायावती जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें."
बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कन्वेनर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, "हमारी प्रेरणास्रोत,अनुशासन की पहचान और मेरी आधार स्तंभ, हम सबकी मार्गदर्शक और जननायिका बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के 68 वें जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं."
आकाश आनंद ने भी अपनी बुआ को दीं शुभकामनाएं