
उत्तर प्रदेश के देवरिया में BA के छात्र आदित्य उर्फ सूरज गौड (22) की नृशंस हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, प्रेम प्रसंग में आदित्य की हत्या को अंजाम दिया गया. दरअसल, लड़की की शादी हो जाने के बाद भी आदित्य उसे ससुराल में बार-बार कॉल कर के परेशान कर रहा था. लड़की ने इसकी शिकायत घर पर की, जिसपर कई बार लड़की के परिजनों ने उसे मना किया, लेकिन आदित्य नहीं मान रहा था. इसी खुन्नस में लड़की के भाई नितेश ने साथियों संग मिलकर आदित्य को बेरहमी से मार डाला.
बताया जा रहा है कि 8 जून की रात में भोजन करने के बाद आदित्य टहलने के लिए घर से बाहर निकला था. वह कुछ दूर जाकर सड़क पर बैठकर फोन से बात कर रहा था. तभी गांव के ही नितेश कुमार गौड़, उसके चचेरे भाई राकेश कुमार गौड और रितेश यादव ने पीछे से आदित्य पर हमला कर दिया.
आरोप है कि तीनों आदित्य को खेत में ले खींच ले गए और खंजर से उसपर कई वार किए. 'कातिलों' ने आदित्य की गर्दन, सीने, पेट और पीठ पर तब तक वार किया जबतक की वह मर नहीं गया. फिलहाल, पुलिस ने हत्यारोपी नितेश की निशानदेही पर मिट्टी में दबाया गया खंजर बरामद कर लिया है. वहीं, राकेश की निशानदेही पर खून से सने दो शर्ट बरामद किए. जबकि, रितेश की निशादेही पर मृतक का मोबाइल बभनी रोड के किनारे पीपल पेड़ से सटे सूखे कुएं से बरामद हुआ.
एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 8-9 जून की रात्रि में ग्राम मुजुरी खुर्द थाना खुखुन्दू निवासी आदित्य कुमार गौड़ की हत्या की सूचना मिली थी. मृतक के पिता हरिप्रकाश गौड़ की तहरीर पर थाना खुखुन्दू पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. विवेचना के क्रम में उसी गांव के तीन व्यक्तियों नितेश गौड़, राकेश गौड़ और रितेश यादव का नाम प्रकाश में आया. जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक आदित्य द्वारा नितेश गौड़ की बहन को मोबाइल से बात करके परेशान किया जाता था, इससे नाराज होकर तीनों अभियुक्तों द्वारा एक राय होकर चाकू से आदित्य की हत्या कर दी गई.
थाना खुखुन्दू पुलिस और एसओजी टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से आलाकत्ल, मोबाइल और कपड़े बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस मर्डर केस का पर्दाफाश करते हुए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है.