यूपी के हमीरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ग्राम प्रधान और उसके साथियों के उत्पीड़न से आहत होकर 22 वर्षीय एक युवक ने सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मरने से पूर्व युवक ने एक मिनट 22 सेकेंड की वीडियो क्लिप भी बनाई, जिसमें युवक रोते हुए बोल रहा है कि "मैं प्रधान और उसके साथियों का प्रताड़ना का शिकार हूं. मैंने सल्फास खा ली है, पता नहीं कितने देर में मर जाऊंगा, पर इन लोगों को बचने मत देना. मैं जा रहा हूं, आज के बाद मैं कभी याद नहीं आऊंगा, दुआओं में याद रखना, टाटा-बाय-बाय, जय श्रीराम."
इस वीडियो के सामने आने के बाद हरकत में आई हमीरपुर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित पांच लोगों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.
बता दें कि मझगवां थानाक्षेत्र के बरेल गांव निवासी 22 वर्षीय सुनीत तिवारी उर्फ छोटू ने बुधवार की शाम खेतों में बैठकर सल्फास की गोलियां खा लीं. इसके बाद उसने एक मिनट 22 सेकेंड की वीडियो क्लिप बनाकर अपनी मौत का जिम्मेदार ग्राम प्रधान दिनेश सहित इसके पांच साथियों को ठहराया.
वीडियो में सुनीत तिवारी सल्फास की शीशी भी दिखा रहा है. सुनीत को कल बुधवार की शाम सीएचसी राठ से नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया था, जहां रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सुनीत की मौत के बाद जब उसकी बनाई हुई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हुई तो हड़कंप मच गया.
मृतक के भाई शीतल ने देर रात थाना मझगवां में घटना की तहरीर दी, जिसमें उसने ग्राम प्रधान सहित कुछ लोगों से विवाद के बाद भाई सुनीत के सल्फास खाकर आत्महत्या करने की बात लिखी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामले में थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने बताया कि राजकुमार व धन्नी उर्फ घनश्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
वहीं, राठ थाने के सीओ दिलीप सिंह का कहना है कि सुनीत की मौत पर बरेल गांव के प्रधान दिनेश सहित राजकुमार, प्रशांत, धन्नी और आयुष के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय पुलिस (मझगवां) पर लगाए गए लापरवाही की जांच भी की जा रही है.
उधर, ग्राम प्रधान दिनेश ने कहा कि सुनीत ने किस वजह से आत्महत्या की है, उसे नहीं मालूम. उक्त लोग उससे पुरानी खुन्नस रखते हैं. कुछ दिन पहले सुनीत ने घर पर आकर विवाद किया था. मामला पुलिस तक पहुंचा था.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)