कानपुर में शनिवार को जेके ग्रुप द्वार सिलाई मशीन वितरण का प्रोग्राम आयोजित कराया गया था, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. 1001 महिलाओं को कार्यक्रम में सिलाई मशीन वितरण होना था. मगर, वहां पहुंची महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. क्योंकि, जो महिलाएं काले बैग, कपड़ा, झोला लेकर पहुंची थीं. उनका यह सामान कार्यक्रम परिसर के बाहर ही फिकवा दिया गया. इस सामान के बगैर ही उन्हें कार्यक्रम में दाखिल होने दिया गया.
दरअसल, कानपुर के जेके मंदिर परिसर में जेके ग्रुप द्वारा 1001 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम किया गया था. कार्यक्रम में महिलाएं पहुंची थी. सीए मोदी की मौजूदगी में यह वितरण होना था. लिहाजा वहां पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे.
काले रंग के बैग, झोला ले जाने से किया गया मना
शहर के कोने-कोन से लाभार्थी महिलाएं कार्यक्रम में पहुंची थी. मगर, यहां आईं महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. क्योंकि, जो महिलाए काले बैग, कपड़े, झोले लेकर पहुंचे थे. उन्हें एंट्री देने से इंकार कर दिया गया. पुलिस ने लगाए चेकिंग बूथ पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं को कहा कि यह सामान बाहर ही छोड़ना पड़ेगा. इसके बाद ही अंदर भेजा जाएगा.
एंट्री गेट के बाहर ही छोड़े बैग
महिलाओं के विरोध का भी कोई असर नहीं हुआ. सिलाई मशीन तो लेना ही था. इसलिए मजबूरी में महिलाओं ने बैग, झोले में से अपना सामान,पैसे निकाले और एंट्री गेट के बाहर बैग बगैराह छोड़ कर अंदर चली गईं. देखते ही देखते काले बैग, झोला और कपड़ों का गेट के बाहर ढेर लग गया.
जब लौटीं तो बैग हो गए गायब
कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब महिलाएं अपने बैग लेने पहुंची तो देखा कि उनका सामान चोरी चुका है या फिर बदल गया है. उन्होंने अपने-अपने बैगों की खूब तलाश की लेकिन मिले नहीं. इसके कारण कई महिलाएं नाराज होती दिखीं. उन्होंने कहा कि यदि हमें पहले बता दिया जाता तो हम लोग काला बैग लेकर ही नहीं आते.