
बीजेपी के उत्तर प्रदेश संगठन ने भी महाकुंभ में पहुंचने वाली भीड़ के लिए सेवा-सहयोग कार्य शुरू कर दिया है. प्रयागराज महाकुंभ में बीजेपी कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दें, इसकी मॉनिटरिंग पार्टी के संगठन से की जा रही है. संगठन महामंत्री बीएल संतोष के 'एक्स' पर पोस्ट लिखे जाने के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ता कुंभ में अपनी सेवाएं देने में जुट गए हैं.
हालांकि, बीजेपी के संगठन के लोग कुंभ शुरू होने के समय से ही कई शिविर चला रहे हैं लेकिन तीसरे अमृत स्नान के बाद जब अचानक देशभर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रयागराज पहुंचनी शुरू हुई तब संगठन ने बड़े स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को सेवा शिविर लगाने के लिए झोंक दिया.

बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रयागराज, काशी और अवध क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ कई मीटिंग ली और जगह-जगह कुंभ सेवा शिविर लगवाया है.
दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने 'एक्स' पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए सेवा शिविर लगाकर मदद करने का निर्देश दिया था. ऐसे में अब बीजेपी संगठन के लोग कई नई जगह पर सेवा शिविर लगाकर सेवाएं दे रहे हैं. इसमें लोगों के ठहरने और खाने की मुफ्त व्यवस्था है.

बीजेपी के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन से लेकर कुंभ मार्ग और मेला क्षेत्र में लोगों की मदद में जुटे हैं. कहीं रेलवे स्टेशन पर खाना बंट रहा है तो कहीं लोगों के आराम करने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है. इस काम की बीजेपी का संगठन लगातार लखनऊ से लेकर दिल्ली तक मॉनिटरिंग कर रहा है.
गौरतलब हो कि आरएसएस के कार्यकर्ता पहले से ही महाकुंभ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. खासकर खोया-पाया सेंटर पर, जहां गुम हुए लोगों को अपनों से मिलाने में आरएसएस कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान है. यही नहीं अस्पतालों में भी संघ अपना सेवा शिविर चला रहा है। इन सबके बीच बीजेपी के कार्यकर्ता अब पार्टी का काम फिलहाल रोककर कुंभ में लोगों की मदद में जुटे हैं। बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सीधे इस काम को देख रहे हैं.