यूपी की पडरौना सीट से विधायक मनीष जायसवाल का एक वीडियो सामने आया है. इसमें उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला है. बड़े भाई की शादी की 25वीं सालगिरह पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने जमकर डांस किया. इस दौरान 'सांची कहे तोरे आवन से हमरे अंगना में आई बहार भौजी...' गाने पर उनका डांस देखकर सभी बेहद खुश नजर आए. वहीं विधायक भी बेहद खुश नजर दिखे.
देखिए वीडियो...
बीते साल मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वो सिंधिया स्कूल के एक कार्यक्रम में डांस करते हुए नजर आए थे. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे और कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे थे.
ये भी पढ़ें- 'लौंडा डांस' देखते नजर आए लालू यादव, बेटे तेजप्रताप संग RJD के कई नेता रहे मौजूद, VIDEO
डांस के दौरान नेताओं की मौजूदगी का एक वीडियो बीते साल बिहार से भी सामने आया था. इसमें RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 'लौंडा डांस' देखते हुए नजर आ रहे थे. लालू के साथ उनके बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे. इस दौरान RJD के कई विधायक भी डांस देख रहे थे.
राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसे देखने के लिए लालू यादव और उनके करीबी लोग आए थे. वीडियो 19 सितंबर की रात का था, जब राबड़ी आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बिहार में 'लौंडा डांस' काफी फेमस है. ऐसे में इस कार्यक्रम में लालू के साथ उनके बड़े बेटे तेजप्रताप भी शामिल हुए थे.