यूपी में योगी सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में हैं और प्रदेश में सरकार की दूसरी पारी का एक साल पूरा हो चुका है. ऐसे में एक साल पूरे होने की उपलब्धियां गिनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
पीलीभीत में भी सरकार की उपलब्धियां गिनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. स्टेज पर बैठे पूरनपुर विधानसभा के विधायक बाबूराम पासवान सोते हुए नजर आए. उनके करीब ही प्रभारी मंत्री और राज्य मंत्री भी बैठे थे. अब विधायक का सोने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरसअल, योगी सरकार-2 के कार्यकाल की विशेषता गिनाने के लिए जनपद पीलीभीत में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में पीलीभीत के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद, बीजेपी के पूरनपुर विधानसभा के विधायक बाबूराम पासवान सहित स्थानीय बीजेपी नेता, सैकड़ों कार्यकर्ता और आम जनता पहुंची थी.
स्टेज पर प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद, विधायक बाबूराम पासवान बैठे हुए थे. लोगों को संबोधित किया जा रहा था. बीजेपी नेता एक-एक कर भाषण दे रहे थे. इसी बीच का पूरनपुर विधानसभा के विधायक बाबूराम पासवान सोते हुए नजर आए.
देखिए ये वीडियो...
मंत्री बलदेव सिंह औलख और विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद के बीचों-बीच बैठे विधायक बाबूराम पासवान झपकी लेते दिखाई दिए. मौके पर मौजूद लोगों ने उनका सोते हुए का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद विधायक का सोने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
पूर्व जिला अध्यक्ष ने नींद से विधायक को जगाया
जब विधायक बाबूराम पासवान का सोते हुए का वीडियो बनाया जा रहा था, तभी बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता की नजर विधायक पर पढ़ गई. उन्होंने गहर नींद में सोते हुए विधायक को धक्का देकर जगाया. मगर, तब तक वीडियो बना चुका था और अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विधानसभा सत्र में सोते हुए आए हैं नजर
बता दें कि, यह पहली बार नहीं है कि बाबूराम पासवान किसी कार्यक्रम में सोते हुए रिकॉर्ड हुए हैं. एक बार विधानसभा सत्र के दौरान भी विधायक पासवान सोते हुए नजर आए थे. कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक की जमकर फजीहत हो रही है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट विधायक के लिए किए जा रहे हैं.