scorecardresearch
 

नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में फायरिंग करने वाले BJP नेता समेत 3 गिरफ्तार, पिस्टल और कार बरामद

नोएडा सेक्टर-18 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में फायरिंग करने वाला भाजपा नेता संचित बंसल समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल की गई अवैध पिस्टल और एमजी हेक्टर कार भी बरामद कर ली है. बता दें कि गार्डन गैलेरिया मॉल में रविवार को पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद तीन लोगों ने फायरिंग कर दी थी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

नोएडा पुलिस ने गार्डन गैलेरिया मॉल में फायरिंग करने वाला भाजपा नेता संचित बंसल समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल की गई अवैध पिस्टल और एमजी हेक्टर कार भी बरामद कर ली है. पुलिस का कहना है कि शराब पार्टी के दौरान भाजपा नेता ने अमित नाम के शख्स पर फायरिंग की थी.

जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी संचित बंसल भाजयुमो का मेरठ मंडल कोषाध्यक्ष है. भारतीय जनता युवा मोर्चा में भी उसकी अच्छी खासी पैठ है. संचित बंसल के पिता खुर्जा के पूर्व चेयरमैन और बुलंदशहर जिले के भाजपा नेता हैं. संचित बंसल ने पहले ऑस्कर बार में बैठकर शराब पी. फिर उसने डांस करते हुए हंगामा किया और पार्किंग में अमित नाम के शख्स पर फायरिंग कर दी.

ये भी पढ़ें- नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्किंग विवाद को लेकर फायरिंग, 3 गिरफ्तार

दरअसल, नोएडा सेक्टर-18 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में रविवार को पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि तीन लोगों ने फायरिंग कर दी. जिससे दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार हुए तीनों लोग उत्तर प्रदेश खुर्जा के रहने वाले हैं.

Advertisement

ऑस्कर बार में तीनों ने पी थी शराब

तीनों आरोपियों ने ऑस्कर बार में बैठकर शराब पी थी. जब तीनों बाहर निकले तो पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद तीनों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के खुर्जा जिले के रहने वाले तीन लोग रविवार की रात को पार्टी करने आए थे. इस दौरान पार्किंग को लेकर तीनों की बहस हो गई थी. इसी बीच फायरिंग की गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement