छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक 15 साल की लड़की के द्वारा अपने ही पिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कथित तौर पर लड़की ने बड़ी बेरहमी से अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी का पिता अक्सर शराब पीता था और उसकी मां से झगड़ा करता था.
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल को बागबहार पुलिस थाने के अंतर्गत एक गांव में हुई घटना के संबंध में पुलिस ने नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 22 अप्रैल को 50 साल के शख्स की उसके घर में हत्या कर दी गई और उसका शव खाट पर पड़ा है.
अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के दौरान किशोरी की भूमिका अपराध में सामने आई. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पिता शराब पीते थे और अक्सर उससे और उसकी मां से झगड़ा करते थे. वे इस बात से परेशान थी. अधिकारी ने बताया कि 21 अप्रैल की रात को मां घर से बाहर गई हुई थी, तभी पिता शराब पीकर घर आया और लड़की से झगड़ा करने लगा. गुस्से में आकर लड़की ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि लड़की ने अगली सुबह अपने पड़ोसियों को बताया कि किसी ने उसके पिता की हत्या कर दी है. सिंह ने बताया कि लड़की को किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.